इटली के इस अस्पताल में अचानक से फट गई ज़मीन, 20 फ़ीट गहरा गड्डा बनने से कोविड मरीजों के रास्ते हुए बंद

साल 2020 सभी के लिए मुसीबत भरा साल रहा है. इस साल में कोरोना महामारी के अलावा भी बहुत सी ऐसी घटनाएँ हुई जिन्होंने सभी को हैरत में डाल दिया. चाहे बात फ्रांस में आतंकी हमले की हो या लेबनान में विस्फोट की. हालाँकि 2021 की शुरुआत हो चुकी है और कोरोना महामारी अब भी चल रही है, साथ ही कुछ अन्य घटनाएँ भी देश विदेश में देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में इटली में घटित हुई है. हालाँकि इसमें जान माल की हानि नहीं हुई है.

दरअसल इटली देश के नेपल्स में एक हॉस्पिटल की कार पार्किंग में विशाल गड्ढा स्वयं ही हो गया है. बता दें कि यह गड्ढा 20 मीटर गहरा है और इतना बड़ा है कि इसके चलते पास में स्थित कोविड-19 फैसिलिटी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. ताकि कोई नुकसान न हो जाए.

आँखों के सामने फट गई जमीन

आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह यहां की एक मशहूर हॉस्पिटल की कार पार्किंग की जमीन फटने लग गई और वहां एक बहुत बड़ा सिंकहोल बन गया था. 2,000 वर्ग मीटर (21,527 वर्ग फीट) में बना यह गड्ढा 20 मीटर (66 फीट) गहरा है और कार पार्किंग के सेंटर में बन गया है. वहीं इस के कारण पास में बनी एक बिल्डिंग का रास्‍ता बंद हो चुका है, जिसमें कोविड-19 रोगी रह रहे हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. लेकिन फिर भी सावधानी बरती जा रही है.

अंडरग्राउंड वॉटर के कारण बना सिंकहोल

हालाँकि सिंकहोल बनने के बाद से यहां की बिजली आपूर्ति पर खासा असर पड़ा है. हॉस्पिटल को बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन पहले से तैयार रखे बैकअप के कारण हॉस्पिटल का संचालन और सर्विसेस जारी रखी जा रही हैं. वहीं कुछ स्थानीय अधिकारियों का मानना ​यह ​है कि हाल ही में हुई वर्षा के कारण यहां ज्‍यादा मात्रा में अंडरग्राउंड पानी घुस गया था जिससे जमीन फट गई है और यह गड्ढा बन गया.

दरअसल यहाँ के क्षेत्रीय गवर्नर ने लोगों को आश्वस्त कर दिया है कि कोविड केयर होम को जल्द ही फिर से खोल दिया जाएगा और जल्द से जल्द कोविड-19 रेसिडेंट की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है, और इस समस्या को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही गड्ढे को भरने का काम पूरा हो जाएगा.