Site icon NamanBharat

रामायण के “राम” अरुण गोविल से मिलकर फूट-फूटकर रोए स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य, Video देख लोग हुए भावुक

80 के दशक का मशहूर पौराणिक धारावाहिक “रामायण” तो आप सभी लोगों को याद ही होगा। आज भी लोगों के बीच यह पहले की तरह ही लोकप्रिय है। साल 1987 में शुरू हुए इस धारावाहिक ने लोकप्रियता के मामले में उस दौर के सभी धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था। जब यह धारावाहिक टीवी पर आता था, तो सभी लोग इसे देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाया करते थे। इस शो को लेकर लोगों के अंदर बहुत ज्यादा दीवान की थी। वहीं शो और इसके कलाकारों को देशभर में काफी प्यार और सम्मान मिला था।

रामानंद सागर के इस टीवी धारावाहिक में अरुण गोविंद ने राम का किरदार निभाया था। वहीं दीपिका चिखलिया सीता के किरदार में नजर आई थीं। अरुण गोविल इस धारावाहिक में श्री राम के किरदार में नजर आए थे और असल जिंदगी में भी लोग उन्हें भगवान मानने लगे। अरुण गोविंद का यह प्रताप आज भी वैसा ही है। जी हां, धारावाहिक “रामायण” में भगवान राम का रोल निभाकर अभिनेता अरुण गोविल ने सबके दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी है।

आलम यह है कि आज भी अरुण गोविल को राम के निभाए अपने किरदार के लिए याद किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो अभिनेता को साक्षात राम के रूप में ही देखते हैं और उनको पूजते हैं। इसी बीच स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य का अभिनेता अरुण गोविल के साथ का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरुण गोविल को देख स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के आंसू निकल गए। यह वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य हुए इमोशनल

वीडियो में रामभद्राचार्य जी अभिनेता को अपने सीने से चिपकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जगद्गुरु, मशहूर अभिनेता को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण गोविल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य के एक सत्संग में पहुंचे थे। वहां पहुंचकर अरुण गोविल ने जैसे ही रामभद्राचार्य जी के पैर छुए, तभी रामभद्राचार्य ने उन्हें अपने सीने से लगा लिया।

रामभद्राचार्य जी ने कुछ सेकंड के लिए अरुण गोविल को गले से लगाए रखा और इस दौरान वह बहुत ज्यादा भावुक होकर रोने लगे। कुछ पल का यह नजारा ऐसा था मानो भक्तों को वास्तव में भगवान के दर्शन हो गए हों। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो देखकर यूजर्स भी काफी भावुक हो रहे हैं।

यहां देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप लोग देख सकते हैं कि कैसे अपने प्रवचन के लिए प्रसिद्ध गद्गुरु रामभद्राचार्य रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से मिलकर बेहद भावुक हो गए हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। आपको बता दें कि अरुण गोविल के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, क्योंकि उन्होंने राम का किरदार निभाया था। इसलिए अरुण गोविल को आज भी लोग पूजते हैं। कई मौकों पर लोग उन्हें देखकर भावुक हुए हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version