Site icon NamanBharat

इस भारतीय लड़की ने कायम की अनोखी मिसाल, अपनी विधवा माँ के लिए वर ढूँढ कर करवा दी शादी

सभी जानते हैं भारत एक ऐसा देश है जहा पर अभी भी दूसरी शादी के बारे में लोग सोचते भी नहीं है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे कई सवालों का सामना करना पड़ता है. वैसे तो बहुत लोग दूसरी शादी करते या करवाते हैं मगर आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले है जहा पर एक बेटी ने ही अपनी माँ की दूसरी शादी करवाई है. जी हाँ एक बेटी ने ही अपनी विधवा माँ के लिए एक व्यक्ति देख कर उनकी दूसरी शादी करा दी.

आपको बता दें कि ये मामला है राजस्थान के जोधपुर का जहा पर एक बेटी के एक फैसले ने लोगो का दिल जीत लिया है. वैसे तो आप जानते होंगे की आज के दौर में भी औरतो के लिए दूसरी शादी करना कितना मुश्किल है और एक माँ के लिए तो उससे भी ज्यादा मुश्किल है पर एक बेटी ने ऐसा अपनी माँ की ज़िन्दगी सवारने के लिए कर के दिखाया और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ‘अगर हम कभी दुखी हो तो सम्भालने के लिए माँ है पर अगर माँ दुखी हुई तो उसे सम्भालने के लिए भी कोई न कोई घर में होना चाहिए’ बता दे की माँ का नाम गीता बताया जा रहा है जो की पेशे से एक शिक्षिका हैं. और उनके पहले पति का निधन हो चुका है.

कुछ खबरों के मुताबिक उनके पहले पति साल 2016 यानी के 4 साल पहले हार्ट अटैक के करना दुनिया छोड़ कर चले गए थे और उनकी अचानक मौत के चलते इनकी जिंदगियो पर काफी बुरा असर पड़ा. पर इन सभी दुख तकलीफों के बाद भी गीता की बेटी नें कभी भी माँ को अकेला नही होने दिया और वक्त को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी माँ की दूसरी शादी करवाने के बारे में सोच लिया. और उनके लिए स्वयं वर भी तलाशना शुरू कर दिया था.

गौरतलब है कि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी माँ की मुलाकात एक अच्छे इंसान से करवाई और उस शख्स को उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से रूबरू भी कराया और जब बेटी को लगा की उनकी माँ और शख्स के बीच सम्बन्ध अच्छे हो गये तो बेटी नें शादी की बात चलाई और शादी के बाद माँ की ज़िन्दगी में एक नई जीने की वजह आ गई. साथ ही एक सहारा भी मिल गया जो उन्हें संभालेगा. आगे की जिंदगी के सुख दुःख में साथ देगा.

Exit mobile version