जयपुर की बेटी नें कायम की शिक्षित समाज की मिसाल , खुद तलाश करके करवाई विधवा माँ की शादी

आज का मॉडर्न ज़माना पहले के वक्त से काफी आगे निकल चूका है| बता दें के आज के वक्त में समाज की कई सारी कुरीतियों को आज की जेनरेशन नें निकाल फेंका है| पहले जहाँ एक औरत के पीटीआई की मृत्यु के बाद उसे भी सती प्रथा के तहत जिंदा ही जला दिया जाता था आज ऐसा कुछ नही है| आज एक महिला का पति अगर दुनिया में नही भी है फिर भी वह समाज में अपना जीवन सरलता से जी सकती है| शायद यह सब देश में शिक्षा का ही कमाल है के आज ऐसी बुराइयां समाज का हिस्सा नही है|

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एक मिसाल कायम की है| जी हां अक्सर ही देखा जाता है के जब किसी व्यक्ति का स्वर्गवास हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बच्चे सिर्फ माँ पर ही निर्भर हो जाते हैं| उनके मन में यह धारणा बन जाती है के पिता के जाने के बाद अब सिर्फ उनकी माँ ही इस दुनिया में उनका एकमात्र सहरा है| पर इस सब के बीच वो यह नही समझ पाते के अगर कभी माँ टूट जाए तो उसे सम्भालने के लिए कौन होगा|

हालाँकि आज की यह घटना कुछ ऐसी ही है जहाँ के एक बेटी नें माँ के हालातों को समझते हुए और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छा फैसला लिया जिसकी के हर कोई सराहना कर रहा है| यह पूरा मामला राजस्थान का है जहाँ के जोधपुर में रहने वाली बेटी नें एक फैसले की बदौलत कई लोगों का दिल जीत लिया और अपनी माँ की भी जिंदगी सवार दी|

दरअसल इस बेटी नें पिता के दुनिया छोड़ने के बाद खुद अपनी माँ की दूसरी शादी का प्रभंध कर दिया| और ऐसा करने के पीछे का कारण पूछने पर बेटी का जवाब था के अगर हम कभी दुखी हो तो सम्भालने के लिए माँ है पर अगर माँ दुखी हुई तो उसे सम्भालने के लिए भी कोई न  कोई घर में होना चाहिए| खबरों के अनुसार माँ का नाम गीता बताया जा रहा है जो के पेशे से एक शिक्षिका हैं|

बता दें के बीते लगभग 4 सालों पहले यानि के 2016 में इनके पति दुनिया छोड़कर चले गये| पति के देह त्याग का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है जो के बिल्कुल अचानक से आया और इनकी जिंदगियों को बर्बाद करके चला गया| पर इस सब के बावजूद गीता की बेटी नें कभी भी माँ को अकेला नही होने दिया और वक्त को ध्यान में रखते हुए खुद इनकी दूसरी शादी की भागी बनी|

बेटी नें टेक्नोलॉजी का सकारात्मकता से इस्तेमाल करते हुए माँ की मुलाकात एक अच्छे इंसान से करवाई जिसके बाद उस शख्स को इन्होने अपने जीवन में घटित साड़ी घटनाओं से रूबरू कराया| और जब बेटी की माँ और शख्स के बीच सम्बन्ध अच्छे हो गये तो बेटी नें शादी की भी हामी भरी|

और आज इस शादी के बाद माँ को जीने की एक और वजह मिल गयी और इनका घर आज आज एक बार फिर से खुशहाल हो गया है|