जब माता-पिता ने दी बेटे को सलामी, लोगों में उमड़ पड़ी देश प्रेम की भावना, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ था। इस दिन देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और खासतौर से स्कूलों तथा सरकारी कार्यालयों में इसे काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन हर तरफ तिरंगा, देश भक्ति गीत और जश्न का माहौल रहता है।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अंदर देश प्रेम की भावना उमड़ पड़ी है। इस वीडियो ने हर किसी के दिल को छू लिया है। आखिर इस वीडियो में क्या खास है, चलिए आपको दिखाते हैं।

माता-पिता ने दी बेटे को सलामी

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोशल मीडिया की दुनिया पर रोजाना ही कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनसे लोगों का खूब मनोरंजन होता है। वहीं कुछ वीडियो हर किसी को भावुक कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसने सभी लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अंदर देश प्रेम की भावना उमड़ पड़ी है।

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुलिस ऑफिसर शबीर खान ने एक वीडियो को ट्वीट किया है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शबीर खान अपने माता-पिता को सलामी दे रहे हैं। इसके बाद माता-पिता भी उन्हें सलाम करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

आपको बता दें कि शबीर खान ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “चांद, सूरज और मेरे सारे सितारे आप दोनों, मम्मी और बाबा को समर्पित।” इस वीडियो को काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 15 हजार से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि 1000 से भी ज्यादा इसे रिट्वीट किया गया है। जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया, वैसे ही देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे परिवार के लिए काफी भावुक पल बताया।


वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि “हर वर्दीधारी कर्मी के जीवन में यह सबसे सुखद क्षण होता है। मुझे याद है जब दिसंबर, 79 में मेरे भाई और मेरी 5 साल की भतीजी ने मेरे कंधों पर मेरे सितारे यानी मेडल लगाए थे।” इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है और लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।