Site icon NamanBharat

ज्वेलरी के मामले में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया से भी हैं आगे, जानिए उनके पास कितने करोड़ के हैं गहने

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की जोड़ी मानी जाती है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच शादी के इतने साल के बाद भी प्यार बना हुआ है और कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून 1973 को विवाह के बंधन में बंध गए थे। कई सालों से यह दोनों एक साथ हैहैं परंतु शादी के इतने साल होने के बावजूद भी इन दोनों के बीच का प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। दोनों ही एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सुपरहिट है और वह दो बच्चे श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के माता-पिता हैं। जया बच्चन ने हिंदी सिनेमा में अनगिनत हिट और यादगार फिल्में दी हैं।

अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन इन दिनों राजनीति में अपना सिक्का जमा रही हैं। बता दे कि जया बच्चन करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। जी हां, इसका खुलासा उन्होंने साल 2018 में चुनाव आयोग को शपथ पत्र दिया था, तब हुआ था। जया बच्चन ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 1000 करोड़ रुपए बताई थी।

हालांकि इसमें जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति भी शामिल थी। आपको यह जानकर और अधिक आश्चर्य होगा कि साल 2012 से लेकर 2018 के बीच जया बच्चन की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। तो चलिए जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन हैं जया बच्चन।

सबसे पहले आपको बता दें कि जया बच्चन यूपी से चुनकर राज्यसभा गई हैं। वह यूपी की समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। साल 2004 में जया बच्चन पहली बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। हाल ही में जया बच्चन ने बीजेपी को श्राप दिया था कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं। इसी कारण से वह खूब चर्चा का विषय बनी रहीं।

अब आपको बता दें कि जब जया बच्चन के द्वारा शपथ पत्र दिया गया था तो यह बात सामने आई थी कि साल 2012 में जया बच्चन की संपत्ति 500 करोड़ रुपए थी लेकिन उनकी संपत्ति इनमें 2018 में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। जी हाँ, इस बीच उनकी संपत्ति बढ़कर एक हजार करोड़ रुपए हो गई।

आखिर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास कितने करोड़ रुपए के गहने हैं इसका खुलासा शपथपत्र में हुआ था। जया बच्चन ने यह बताया था कि उनके और अमिताभ बच्चन के पास करीब 62 करोड़ रुपए के सोने के गहने हैं, जिनमें से 26 करोड़ रुपए के गहनों की वह अकेली ही मालकिन हैं। यानी कि अमिताभ बच्चन के पास पत्नी के मुकाबले ज्यादा आभूषण है।

अगर हम लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो जया बच्चन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जया बच्चन के पास है टोयोटा क्लासिक और टोयोटा लेक्सस कार है, जिनमें से टोयोटा लेक्सस की कीमत 30 लाख रुपये से भी अधिक की बताई जाती है।

 

 

Exit mobile version