जया बच्चन ने बताया क्यों करती हैं मीडिया से नफरत? बोलीं- निजी जिंदगी में दखल देने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं

जया बच्चन हिंदी फिल्म सिनेमा की दमदार अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। अपने समय में जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में एक सम्मानीय स्थान बनाया था। जया बच्चन के अभिनय करियर की मिसाल दी जाती है। के दशक में जया बच्चन ने बहुत सी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं और यह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानती हैं। अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया पर भी किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

फिल्मी जगत के सितारे जहां मीडिया और पैपराजी के साथ आए दिन खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं, तो वहीं अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर उन्हें डांटती या फटकार लगाते हुए दिख जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें आए दिन खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। आखिर जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है? जया बच्चन पैपराजी को देखकर आखिर क्यों भड़क जाती हैं? उनकी तस्वीरें खींचने पर वह क्यों आग बबूला हो जाती हैं?

यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब पैपराजी से लेकर आम जन तक, सब जानना चाहते हैं। इसी बीच अब अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वह मीडिया से इतनी नफरत क्यों करती हैं।

जया बच्चन ने बताई मीडिया से नफरत करने की वजह

आपको बता दें कि हाल ही में, जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के टॉक शो “व्हाट द हेल नव्या” में इस बात का खुलासा किया है कि वह पैपराजी और मीडिया से नफरत क्यों करती हैं। दरअसल, “व्हाट द हेल नव्या” के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी नातिन नव्या से बात करते हुए जया बच्चन ने बताया कि वह मीडिया से इसलिए नफरत करती हैं, क्योंकि किसी की निजी जिंदगी में दखल देने वाले लोग उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

जब नव्या ने अपनी नानी जया से मीडिया को लेकर सवाल पूछा, तो इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि उन्हें मीडिया से इतनी नफरत इसलिए है क्योंकि उन्हें निजी जिंदगी में दखल देने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। अभिनेत्री ने यह कहा कि मुझे उनकी इस आदत से नफरत है। जया बच्चन ने कहा कि “मैं ऐसे लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं करती जो दूसरों के निजी जिंदगी में झांकते हैं और दूसरों के जीवन से जुड़े पलों को बेच कर अपना पेट पालते हैं। यही वजह है कि हमारी जिंदगी बेचने वाले लोगों से मुझे नफरत है, इसलिए मैं उनसे हमेशा यह पूछती हूं कि आपको शर्म नहीं आती।”

अभिनेत्री जया बच्चन ने यह भी कहा कि “अगर आप मेरे काम के बारे में बात करेंगे, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आप कहेंगे कि मैं एक बुरी एक्टर हूं या फिर मैं फिल्मों में अच्छी नहीं लग रही, तो मैं बुरा नहीं मानूंगी लेकिन पसंद नहीं कोई मेरी जिंदगी में दखल दे। जया बच्चन ने कहा कि उनके वीडियो को अक्सर गलत तरीके से पेश किया जाता है, जिससे उन्हें आपत्ति है। जया कहती हैं कि “आप अलग-अलग सेलेब्स की वीडियोज रिकॉर्ड करते हैं फिर उस वीडियो को एडिट करते हैं और फिर विभिन्न प्लेटफार्मों पर डाल देते हैं। वह क्या रिकॉर्ड करते हैं और किस तरह से एडिट करके डालते हैं, यह दो अलग-अलग चीजें हैं। तो आपको इसे करने की आजादी है और मेरी आजादी का क्या?”