महज 15 की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम ,खुद से उम्र में 6 साल बड़े अमिताभ से जया ने इस वजह से किया था जल्दबाजी में शादी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से सभी को दीवाना बनाया है और वही अभिनय की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद जया बच्चन ने पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखा और इनका फिल्मी करियर जितना सुपरहिट साबित हुआ उतना ही जया बच्चन अपने राजनैतिक कैरियर में भी सफलता हासिल की है | जया बच्चन ने हाल ही में अपना 74वां जन्मदिन मनाया है|

9 अप्रैल सन 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में जन्मी जया बच्चन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल की है और हिंदी सिनेमा जगत में इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है| जया बच्चन अपनी खूबसूरती और अदाकारी के साथ-साथ अपने सख्त रवैया के लिए भी काफी मशहूर है और आज के अपने इस लेख में हम आपको जया बच्चन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी बनने से पहले जया बच्चन जया भादुरी हुआ करती थी परंतु शादी के बाद जया बच्चन ने अपने पति का सरनेम अपना लिया और वह बन गई जया बच्चन| जया बच्चन एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है और इन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का बेहद शौक था जिसके चलते जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में अपना योगदान देना शुरू कर दिया था|

साल 1963 में रिलीज़ हुई फ़िल्म सत्यजीत राय के निर्देशन में बनी बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान जया बच्चन की उम्र महज 15 साल थी| बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली जया बच्चन ने आगे जाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया|

बात करें जया बच्चन के पर्सनल लाइफ की तो इन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी रचाई है और आपको बता दें अमिताभ बच्चन और जया भादुरी जब अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे उसी दौरान यह दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे और इसके बाद कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने बहुत जल्द बाजी ने शादी कर ली|

अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर साल 1973 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में एक खास पहचान भी मिली थी| जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन ने भी स्क्रीन शेयर किया था |फिल्म की पूरी टीम ने यह फैसला किया था कि यदि फिल्म सुपरहिट होती है तो सब लंदन जाएंगे और इस प्लान के बारे में जब अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन जी को बताया|

तब उन्होंने अपने बेटे अमिताभ से पूछा कि उनके साथ और कौन-कौन लंदन जाएगा| इस पर अमिताभ बच्चन फिल्म की सभी टीम के बारे में बताया और साथ ही जया बच्चन का भी नाम लिया| आपको बता दें उस वक्त जया बच्चन और अमिताभ एक दूसरे को पसंद करते थे और वही जब हरिवंश राय बच्चन को यह बात पता चली तब उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि यदि तुम्हें जया को भी साथ ले जाना है तो पहले उनके साथ शादी करो और फिर लंदन जाओ|

अमिताभ बच्चन भी अपने पिता की बात को टाल ना सके और लंदन जाने की जल्दबाजी में महज 24 घंटे के अंदर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून सन 1973 को बेहद ही सादगी भरे अंदाज में शादी रचा ली और इसके बाद पति पत्नी बनकर लन्दन गये थे |