बनना चाहते हैं अमीर तो आज से अपनाएं जया किशोरी के ये Money टिप्स.

जया किशोरी भारत की मशहूर स्टोरीटेलर में से एक हैं. ये अपनी कथाओं, भजनों और साथ ही मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी खूब जानी जाती हैं. जया किशोरी सोशल मीडिया के जरिए से भी लोगों को मोटीवेशनल बातें वीडियो के माध्यम से शेयर करती रहती हैं. जया किशोरी ने बताया है कि व्यक्ति में कौन से गुण होने पर धन खुद ब खुद उसके पीछे पीछे चले आता है… चलिए हम आपको बताते हैं जया किशोरी कुछ किस्सो के बारे में.

आपको बता दें कि कथा के दौरान जया किशोरी कहती हैं कि विद्या वही अच्छी जो आपको विनम्र बना दे. दरअसल ज्ञान, विद्या या कोई कला यदि सीखने से आपके अंदर कोई अहंकार आ जाए तो वो कला, ज्ञान या विद्या किसी काम की नहीं रह जाती हालाँकि वो जीवन में आपको भले ही आगे बढ़ा सकती है. लेकिन एक व्यक्ति के मुताबिक आप कभी भी एक अच्छे पात्र नहीं बन सकते. अच्छे पात्र नहीं बन पाओगे तो लंबी सफलता कभी नहीं मिल पाएगी. हालांकि कुछ समय की सफलता मिल सकती है. लेकिन जीवन भर की सफलता आपको कभी नहीं मिल सकती है.

गौरतलब है कि विद्या वही अच्छी होती है जो आपको विनम्र बना दे विनम्र होंगे तो आप अच्छे पात्र बन पाएंगे. इससे आप अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं और हर चीज सोच समझ कर कर सकते हैं दूसरों को सुनेंगे और आपके मन में दया रहेगी. अच्छे पात्र होंगे तो धन अपने आप आपके पीछे आने लगेगा. अगर धन के पीछे भागोगे तो गलत पात्र बन जाओगे और अगर अच्छे पात्र बनने के पीछे भागोगे तो धन अपने आप पीछे आ जाएगा. लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है.

वहीं जया किशोरी आगे कहती हैं कि शॉर्ट कट अपनाते हो तो उन्नति भी कुछ ही समय के लिए आ पाती है. लंबा रास्ता अपनाओगे, अच्छे मार्ग पर चलोगे और अच्छे कार्य करोगे तो भले ही उन्नति देर से आएगी पर अच्छी होगी. धन का दुरुपयोग नही करना चाहिए बल्कि उसे अच्छे कार्य में लगाना चाहिए. धर्म के कार्य करने चाहिए और सेवा करनी चाहिए. धर्म के कार्य में आगे रहोगे तो जयजयकार जरूर होगी. यह बहुत ही सब्र का रास्ता है इसमें समय देना पडेगा. लेकिन जब भी फल मिलेगा स्थाई होगा. और तुम्हारे जीवन को और अच्छा बनाएगा. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें अपना स्वभाव सरल रखना होता है. मेहनत के रास्ते चल कर कोई भी मुकाम पाया जा सकता है. इसलिए हमें कर्म अच्छे करते रहना चाहिए और फल कि चिंता नहीं करनी चाहिए.