सालो बाद छलका जीनत अमान का दर्द ,कहा पति करता था पिटाई और करता था ऐसा बर्ताव फिर भी में…

दोस्तों हमारे बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ रहीं है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगो के दिल में एक अलग ही पहचान बनाई है और आज हम जिस अभिनेत्री की बात करने जा रहे है उन्हें बॉलीवुड की सबसे पहली बोल्ड अभिनेत्री के नाम से भी जाना जाता है  |जी हाँ हम बात कर रहे है अभिनेत्री जीनत अमान की जो की 1970 से 1980 के दशक में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया |इन्होने अपने करियर  की शुरुआत परवीन बॉबी के साथ की और फिर इनकी गिनती बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्रियों के रूप में होने लगा |जीनत अमान को बॉलीवुड फिल्मो को आधुनिक रूप देने  के लिए भी जाना जाता है|

अभिनेत्री जीनत अमानके निजी जिंदगी के बारे में अगर बात करें तो इनकी जिंदगी काफी दुखो के साथ व्यतीत हुई है | जीनत अमान की फिल्मो के काम करते समय मजहर खान से मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती हुई प्यार हुआ और फिर जीनत अमानने 1985 में मजहर खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और जीनत अमानके पति मजहर  ने 16 सितम्बर 1998 में ही दुनिया को अलविदा कह गये |आपको बता दे जीनत अमान के  पति ज्यादा मशहूर नहीं थे और उन्हें लोग जीनत अमानके पति के रूप में जाना करते थे पर जीनत अमानकी शादी शुदा जिंदगी बहुत अच्छी नहीं थी |शादी के पहले तो मजहर जीनत अमानसे बहुत प्यार करते थे पर शादी होने के बाद जैसे सब कुछ बदल सा गया और इनका प्यार कड़वाहट में बदल गया |

जीनत अमान ने अपने शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ बड़े खुलासे किये उन्होंने बताया की किस तरह से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलवा आये क्योंकि जीनत अमान के पति उनके साथ मारपीट करते थे और उन्हें काफी प्रताड़ित करते थे|मजहर और जीनत अमान के दो बच्चे भी है जिनका नाम अजान और जहान है | जीनत अमान और मजहर के बीच शादी के  बाद  लड़ाई झगड़े बढ़ने लगे और बात यहीं नहीं रुकी इन दोनों ने शादी के 12 साल बाद ही एक दुसरे से अलग होने का फैसला कर लिया क्योंकि जीनत की सहनशीलता जवाब देने लगी थी और उन्होंने तलाक की अर्जी दी और फिर मजहर से अलग हो गयी |

 

जीनत अमान ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था की वो एक खुशहाल परिवार बनाना चाहती थी और जिंदगी में बहुत आगे बढ़ना चाहती थी और जिस इन्सान से उन्होंने शादी की उसमे वो क्वालिटी थी ही नहीं और उनकी जिंदगी में खुशियाँ दूर दूर तक नजर नहीं आ रही थी और इसीलिए उन्होंने पीटीआई से अलग होकर अपना जीवन बच्चो के साथ व्यतीत करने का बड़ा फैसला लिया था |

जीनत अमान का फ़िल्मी करियर काफी  अच्छा रहा उन्होंने 1970 के दशक में करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा फिल्मो में देखा गया जिसमे इश्क इश्क इश्क ,वारंट ,डार्लिंग ,कलाबाज,प्रेम शास्त्र ,यादों की बारात जैसी तमाम फिल्मे की जिनमे से वारंट फिल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई और उन्हें यादो की बारात फिल्म के चुरा लिया है तुमने गाने  से भी बहुत प्रसिद्धी मिली |इस तरह से जीनत अमान का पर्सनल लाइफ भले ही अच्छा न रहा हो पर फ़िल्मी करियर बहुत अच्छा रहा और उन्हें उनके कामो के लिए काफी प्रशंसा भी मिली