Site icon NamanBharat

‘बबीताजी’ नहीं बल्कि इस खूबसूरत अप्सरा के साथ डेटिंग के सपने देखते हैं हमारे जेठालाल

सब चैनल का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस की कोई कमी नहीं है. यह शो पर्दे पर करीब 13 सालों से हिट बना हुआ है. यह शो की खास बात यह है कि इसे हर उम्र के लोग साथ बैठ कर देख सकते है और मन हल्का कर सकते है. जितना मशहूर यह शो है उतना ही मशहूर इसके कलाकार भी है. शो में सभी कलाकारों को बेहद पसंद किया जाता है और वे व्यक्तिगत रूप से कम और अपने किरदार के रूप में ज़्यादा जाने जाते है. वैसे तो शो का हर एक किरदार एक से बढ़कर एक है मगर आज हम शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी के बारे में बात करेंगे.

दरअसल दिलीप जोशी ने अपने अंदाज से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया है. वे लोगो को खूब गुदगुदाते नज़र आते है. साथ ही जेठालाल और बबीता भाभी की केमिस्ट्री में भी लोगो को खूब पसंद आती है. वैसे तो हर कोई जानता है कि जेठालाल बबीता जी के पीछे अपनी जान देते है मगर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि आखिर उनकी ड्रीम गर्ल कौन है तो दिलीप जोशी ने किसी और का है नाम लिया. आप भी दिलीप जोशी के जवाब से हैरान हो जाएंगे.

बता दे कि शो में बेशक जेठालाल बबीता जी को बेइंतहा चाहते है मगर दिलचस्प बात यह है कि उनकी असल जिंदगी की ड्रीम गर्ल कोई और ही है. गौरतलब है कि दिलीप जोशी की हमसफर जयमाला जोशी हैं, जिनके साथ वह एक रोमांटिक डेट पर जाना पसंद करते हैं. दिलीप जोशी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अपनी पत्नी के साथ एक नदी के किनारे, थेम्स नदी पर जाना चाहता हूं और इटेलियन या लेबनीज भोजन खाना चाहूंगा.” और उन्होंने अपने पसंदीदा वेकेशन्स के बारे में कहा की, “जब हम लंदन गए थे तो वहां हमें एक रसोई नाम का रेस्टोरेंट मिला था, जो उन्हें बहुत पसंद आया”.

दिलचस्प बात यह है कि जेठालाल का किरदार इंटरनेट पर भी खूब वाइरल होता रहता है. शो से जुड़े कई चीज़े इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती है और कई मीम भी बनाई जाती है जो शो की पॉपुलैरिटी बनाई हुई है. वहीं दिलीप के किरदार की बात करें तो उन्होंने बहुत सहज ढंग से जेठालाल के रोल को पर्दे पर उतारा है. शुरुआत से ही वह इस शो का हिस्सा बने हुए हैं और दर्शकों ने भी उन्हें इसके लिए बहुत प्यार दिया है. शो में जेठालाल टपू की मम्मी के पति है मगर असल जिंदगी में उनकी पत्नी जयामाला है जिनसे वे बहुत प्यार करते है.

Exit mobile version