FUNNY JOKES : जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था : जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया…
महिला वेटर – सर क्या लेंगे?
पप्पू – आपका नंबर।
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार पिटाई।

लड़की कुर्ती सिलवाने
दर्जी के पास गई और बोली…
भैया, कुर्ती में बाजू
‘नेट’ वाली लगाना।
दर्जी – 2G या 3G?

पोस्टमैन – वर्मा जी… पता सही दिया करो,
मैं पांच किलोमीटर भटक कर तुम्हारा पार्सल
लेकर आया हूं।
वर्मा जी – आपको इतना भटकने की क्या जरूरत थी?
पोस्ट कर देते।

ऑटो वाले की शादी हो रही थी, जब
उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी
तो वह बोला – थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती
है फिर क्या था मंडप में ही दे चप्पल दे चप्पल!

मैकेनिक – मैडम इंजन में ऑयल नहीं है
और ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है।
महिला – छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो।
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी, तभी वहां से एक लड़का
बाइक पर निकला…

लड़का – पहचाना मुझे?
लड़की – नहीं।
लड़का – अभी तो तेरे सामने से निकला था।

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला।
टीचर – बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
स्टूडेंट – सर नहीं घुलेगा।
टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
टीचर – सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसें मांगते,
अपनी जेब से नहीं निकालते।

गांव में आधार कार्ड बन रहा था।
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा, ‘तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।’
महिला: हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता ।
ऑपरेटर: कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ।
महिला: 3 गंजी संग 3 गंजी। ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला, ‘छगनजी’

संता जब भी कपडे धोने लगता तो… वर्षा हो जाती
एक दिन धुप निकल आई तो….
संता भगा-भगा सर्फ लेने गया
रस्ते में ही बदल गरजने लगा
संता आसमान को देख कर बोला-
मैं तो नमकीन लेने जा रहा हूँ

शादी की सालगिरह पर
पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए।
पति: ओ, यह लो तकिया आराम से सो जाओ

पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।

मैडम- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया
मैडम- तुम बेवकूफ हो क्या?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा