Site icon NamanBharat

अपने JIO की इंटरनेट स्पीड को करें 4 गुना तेज ,बस ये 1 सेटिंग करनी है चेंज ,बुलेट की रफ्तार से भी तेज चलेगा आपका नेट

जैसा की हम सबीह जानते है की पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में ऑफिशियली कदम रखा और मार्किट के जिओ के आ जाने से जैसे इन्टरनेट की दुनिया में क्रांति आ गयी |अन्य टेलिकॉम कंपनी वाले जो हमसे इतने दिनों से हद से ज्यादा पैसे वसूल रहे थे उन सबका कारोबार जिओ के आ जाने से ठंडा पड़ गया और जियो के आने के बाद शायद ही इंटरनेट यूज़र्स ने अपने फोन में इंटरनेट रिचार्ज किया हो। जियो ने इंटरनेट के साथ ही सभी अन्य सुविधाएं भी मुफ्त में शुरू की। इस सब में सबसे खास बात थी कि जियो केवल इंटरनेट ही नहीं बल्कि तेज स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा दे रहा था।

हालाँकि अब कई यूज़र्स की शिकायत है कि रिलायंस जियो के इंटरनेट की स्पीड कम ही चुकी है। साथ ही कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम का भी समाना करना पड़ता है। वहीं ऊकला स्पीड टेस्ट के रिजल्ट में भी रिलायंस जियो 4जी स्पीड के कम होने का दावा किया गया है। ऐसे में यदि आप भी जियो की स्पीड को लेकर परेशान हैं तो बता दें कि कई तरीकों से आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं, आये जानते हैं इन्हीं में से बेहद आसान ट्रिक को।

एपीएन सेटिंग्स के जरिए :

एक्सेस पॉइंट नेम में बदलाव कर हम जियो की 4जी स्पीड को बढ़ा सकते हैं। लेकिन यह करने से पहले ध्यान रहे कि आप एपीएन का अपने स्मार्टफोन में अच्छी तरह से बैकअप ले लें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting ओपन करे,उसके बाद आप Network Setting पर क्लिक करे,उसके बाद More पर क्लिक करे वहाँ पर आपको वहाँ पर APN नाम से एक आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • वहाँ पर Add New APN पर क्लिक करे,उसके बाद आप निचे बताई गयी सेटिंग सेट करे
  • आगे पढ़े अगले पेज पर…

  • Name – Earningdeal.In, APN – Jionet, APN Type – Default,Proxy – Not Set,Port – Not Set, Username – Not Set,Password – Not Set,Server – Www.Google.Com, MMSC – Not Se,MMS Proxy – Not Set, MMS Port – Not Set, MCC – 405, MNC – 857, 863 Or 874, Authentication Type – Not Set, APN Protocol – IPv4/IPv6

  • अब सेटिंग को सेव कर दे जिसके बाद अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे आपके जियो की 4जी स्पीड बढ़ जाएगी |
  • इन steps को फॉलो करके आप अपने  जियो की 4जी स्पीड को पहले से चार गुना बढ़ा सकते है |

    4GB लिमिट के बाद जिओ की स्पीड के स्टेप्स

    ऐसा हमारे साथ कई बार होता है की हम जिओ के हाई speed data की लिमिट क्रॉस कर जाते है जिसके बाद हमारे जिओ sim पर speed कम कर दी जाती है लेकिन अगर आप चाहते है की जिओ 4GB लिमिट क्रॉस करने के बाद भी वही speed दे तो उसके लिए बिह हम आपको कुछ steps बताने जा रहे है जिसके मदद से आप हाई speed data का आनंद उठा सकते है लिमिट ख़त्म होने के बाद भी |

  • एक बार सभी एप्लीकेशन जो पुरानी जिओ एप्प है उन्हें इनस्टॉल करे और अपना इन्टरनेट बंद कर दे,उसके बाद आप MyJio एप्प को ओपन करे,उसके बाद इन्टरनेट शुरू करे और Get Jio Sim पर क्लिक करे,अगली स्क्रीन पर आपको बताया जायेगा की आपका प्रीव्यू ऑफर एक्टिवेटिड हो गया है|
  • अब आप अपने मोबाइल में स्पीड टेस्ट कर सकते है.

    Exit mobile version