JK टायर्स ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत, अब कील घुसे या स्क्रू अपने आप ठीक हो जायेगा गाड़ी का पंचर

वाहन चालकों को आए दिन पंचर की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से राहत मिलने जा रही है. क्योंकि जेके टायर्स के अब फोर व्हीलर के लिए पंचर ना होने वाले टायर की रेंज को पेश किया है. कारों के लिए इन पंचर लेस टायरों को खासतौर पर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट तकनीक के द्वारा तैयार किया गया है और साथ ही कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि कोटिंग के साथ पंचर होने के बाद टायर अपने आप ठीक हो जाएंगे और जहां से टायर की हवा लीक हो रही होगी वह सुराख खुद-ब-खुद भर जाएगा.

जेके टायर्स नहीं इस बात की भी पुष्टि की है कि तकनीक की मदद से तैयार इन टायर में अगर कोई कील या नुकीली चीज घुस जाए तो पंचर खुद ब खुद ठीक हो जाएगा. किलोमीटर तक चलने के बाद मोटी कील के द्वारा हुआ पंचर यह टायर्स खुद ठीक कर लेते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नई तकनीक से तैयार किए गए एक टायरों की टेस्टिंग भारत की कच्ची पक्की सड़कों पर की गई है और सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक टायरों को तैयार किया गया है. इन टायर्स को ऐसी तकनीक से तैयार किया गया है कि आपको अब पंचर से राहत मिल जाएगी.

वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत

जेके टायर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रघुपति सिंघानिया का कहना है कि अनोखी तकनीक आपके लिए लेकर आने में जेके टायर हमेशा से आगे रहा है. 2020 में जेके टायर्स आपके लिए समार्ट टायर तकनीक ले कर आया था और अब आपके लिए पंचर गार्ड तकनीक ले कर आया है. हमारे ग्राहकों को आधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए हम हमेशा तत्पर है. हमारे द्वारा लाई गई तक भी के वाहन मालिकों को हाई लेवल की सुरक्षा और आराम की सुविधाएं पहुंचाती है. बड़ी मैं इस साल सबसे पहले पंचर गॉड टायर इन्वेंशन की है. जेके टायर्स हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर रहते हैं.

जेके टायर्स की इस नई तकनीक की मदद से वाहन चालकों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि जब फोर व्हीलर में बार-बार पंचर नहीं होगा तो वाहन चालक काफी ज्यादा खुश होंगे और जल्द ही यह नई तकनीक के टायर्स भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं इतना ही नहीं पंचर होने के बाद यह टायर खुद को ठीक कर लेते हैं और हमारा हार्दिक नहीं होने देते. जेके टायर्स में नई तकनीक से तैयार पंचर गार्ड टायरों को तैयार कर अपने ग्राहकों को सौगात दी है. अब कार के टायरों में होने वाली बार-बार पंचर की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.