Site icon NamanBharat

जोधा अकबर के 15 साल पूरे होने पर सोनू सूद को आई मां की याद, एक्टर ने बयां किया दर्द, बोले- कभी नहीं देख पाईं फिल्म

सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं और अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। भले ही सोनू सूद ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन जोधा अकबर उनके लिए उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म साबित हुई है। साल 2008 में आशुतोष गोवारीकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनू सूद राजकुमार सुजामल के रोल में नजर आए थे, जो जोधा के चचेरे भाई बने थे।

बॉलीवुड की बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्म जोधा अकबर को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस पर सोनू सूद ने कहा कि जोधा अकबर कई महीनों में उनके लिए बेहद खास फिल्म है। क्योंकि इस फिल्म के सेट पर उनकी मां आती थीं। सोनू सूद को इस बात का दुख है कि जोधा अकबर देखने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं। एक्टर ने इससे जुड़े कुछ खास किस्से शेयर किए हैं।

हिस्ट्री की प्रोफेसर थीं सोनू सूद की मां

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर यह बताया था कि उन्हें इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया। सोनू सूद ने कहा कि “ऐतिहासिक फिल्में मुझे हमेशा बढ़ावा देती हैं। मेरी मां हिस्ट्री की प्रोफेसर थीं इसलिए जब भी कोई फिल्म मुझे ऑफर होती तो वह मुझे हिस्ट्री से जुड़ी फिल्म और रोल करने के लिए प्रोत्साहित करती थीं। इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा था।

सोनू सूद बोले- मां नहीं देख पाईं जोधा अकबर

सोनू सूद ने यह बताया कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले उनकी मां ने उनकी काफी मदद की। सोनू सूद ने शूटिंग के दौरान की चीजों को याद करते हुए कहा कि किस तरह मां ने उनकी बड़ी मदद की थी। एक्टर ने आगे कहा कि “मेरे कैरेक्टर के साथ मेरी मां ने मदद की। पूरी शूटिंग के दौरान और स्क्रिप्ट के साथ भी मुझे गाइड किया। हालांकि, वह इस फिल्म को नहीं देख पाईं। फिल्म की रिलीज के 4 महीने पहले ही उनका देहांत हो गया। जब मैं फिल्म के प्रीमियर में गया, तो मैंने महसूस किया कि वह मेरे पास ही बैठी हैं।”

मां की याद दिलाती है जोधा अकबर

सोनू सूद ने यह कहा कि फिल्म जोधा अकबर मुझे मेरी मां की याद दिलाती है। वह अक्सर जोधा अकबर के सेट पर मुझसे मिलने आती थीं। वो आखिरी सेट था जिस पर वह गई थीं। इसलिए यह मेरे लिए बेहद खास है। सोनू सूद इस दौरान काफी भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने मुझसे वादा किया था कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत कुछ बदल देगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।”

आपको बताते चलें कि जोधा अकबर फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनू सूद ने राजकुमार सूजामल का रोल अदा किया था। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया। वहीं बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई।

 

 

 

 

Exit mobile version