‘डोंट टच मी’ सोंग पर बेटे और बेटी संग थिरके जॉनी लीवर के कदम, धांसू डांस का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन जॉनी लीवर ने हाल में एक वीडियो शेयर किया है. जॉनी अपने कॉमेडी टाइमिंग और एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते है. जॉनी लीवर का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी बेटी जेमी लीवर और बेटा जेसी लीवर भी है. इसमें तीनों फनी अंदाज में डांस कर रहे हैं और कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए किसी को नहीं छूने की नसीहत भी दे रहे हैं.

बता दे इस वीडियो में जॉनी लीवर अपने बेटे-बेटी के साथ ए-स्टार के सॉन्ग ‘डोंट टच मी’ पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में तीनों अपने डांसिंग मूव के साथ अपने चेहरे पर फनी एक्सप्रेशन से लोगो का दिल जीत रहे हैं. तीनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री और जुगलबंदी देखने को मिल रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”वैक्सीन लेने तक डोंट टच मी चैलेंज.. मेरे बच्चों जेमी और जेसी के साथ.” वीडियो में उनका जाना-पहचाना अंदाज भी फैन्स को देखने को मिल रहा है.

वहीं जॉनी ने फैंस को बताया कि ये उनकी पहली रील है और वह अन्य लोगों को भी डॉन्ट टच मी चैलेंज लेने के लिए बोल रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. जॉनी लीवर को इस परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स कमेंट में ही उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. एक्टर मीजार जाफरी ने भी जॉनी और उनके बच्चों की परफॉर्मेंस को सराहा है और कमेंट में दो फायर और दिल वाले इमोजी को शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever)

जॉनी लीवर को इस परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स कमेंट में ही उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. एक्टर मीजार जाफरी ने भी जॉनी और उनके बच्चों की परफॉर्मेंस को सराहा है और कमेंट में दो फायर और दिल वाले इमोजी को शेयर किया है. बहुत लोगो को यह परफॉर्मेंस पसंद आई है और खूब वायरल हो रही हैं.

बता दें कि जॉनी लीवर की तरह ही जैमी और जेसी भी कॉमेडी और डांस का शौक रखते है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. बता दे बेटी जैमी की अकाउंट इंस्टा पर वेरिफाइड है. वे अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं मगर ये पहली बार जब एक साथ तीनों परफॉर्म कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जॉनी लीवर ने साल 1982 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म दर्द का रिश्ता में काम किया था. बतौर एक्टर उन्होंने तमिल और तेलगु फिल्म में भी काम किया हुआ है. उन्होंने साल 2012 में बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन डेब्यू किया था.