साउथ स्टार Jr. NTR का घर नहीं है किसी आलिशान महल से कम, इनकी लग्जरी गाड़ियों का नंबर भी है बेहद कमाल का

इन दिनों बॉलीवुड से कहीं ज्यादा क्रेज युवाओं में साउथ इंडियन फिल्मों का देखने को मिल रहा है. आए दिन कोई ना कोई साउथ एक्टर अपनी हिंदी डब्ड फिल्म से धमाल मचा रहा है. साउथ के पसंदीदा एक्टर्स में अब एक और नाम फैन्स के लिस्ट में शामिल हो चुका है यह नाम किसी और का नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर का है. बता दे कि 1983 में हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के सीएम रहे एनटी रामा राव के पोते हैं. उन्हीं के चलते अब उन्हें जूनियर कह कर बुलाते हैं. बता दे कि जूनियर एनटीआर ने 2001 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर वन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वे एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आए थे. इन दिनों में राम चरण तेजा के साथ आई फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर चर्चित हैं.

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि जूनियर एनटीआर को अपने बेहतरीन अभिनय और स्टाइल के लिए जाना जाता है उनकी फीमेल फैंस की संख्या भी काफी लंबी है. वह लड़के भी इनके स्टाइल को कॉपी करना पसंद करते हैं. एनटीआर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए नंदी अवार्ड, आइफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगू अवार्ड आदि जैसे ढेरों अवार्ड्स मिल चुके हैं. एनटीआर के पास पैसों की कोई कमी नहीं है और वह अपने बेहतरीन और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा का विषय में नहीं रहते हैं इसके अलावा उनकी कार का नंबर भी सबसे खास है जो कि हर किसी का ध्यान आकर्षित कर ही देता है.

दरअसल जूनियर एनटीआर की सभी कारों के नंबर में 9999 जरूर ही लगा का होता है. इसके पीछे का कारण यह है कि वह इस नंबर को बेहद लकी मानते आए हैं चाहे किसी कारण उनके पास हर कार के ऊपर यही नंबर मौजूद है. खबरों की मानें तो बीएमडब्ल्यू के रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने इस नंबर के लिए 11 लाख की बोली भी लगाई थी जिसको लेकर वह तब सुर्खियों में आकर खड़े हो गए थे.

एनटीआर के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक लग्जरी और आलीशान घर भी है जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत भी है. इस घर की कीमत की बात की जाए तो यह शानदार घर 25 करोड़ रुपये की वैल्यू रखता है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि एनटीआर के पड़ोसी राम चरण तेजा और चिरंजीवी हैं. उनका बंगलुरु और कर्नाटका में भी कई लग्जरी और शानदार घर हैं जिसको लेकर अक्सर वह चर्चित रहते हैं.

जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रनाथी से शादी रचाई थी. हालांकि वे साल 2010 में ही इस शादी को लेकर उत्सुक थे लेकिन तब लक्ष्मी की उम्र महज़ 17 साल की ही थी इसलिए उन्हें एक साल का और इंतेज़ार करना पड़ा था. दरअसल लक्ष्मी के माता-पिता ने उनके 18 साल होने तक के लिए शादी को 1 साल के लिए टाल दिया था.

हक बताते चले कि असल में लक्ष्मी नारने श्रीनिवास राव की बेटी है जो की फेमस तेलुगु समाचार चैनल स्टूडियो एन के मालिक हैं. इसके अलावा लक्ष्मी की मां चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं. जब लक्ष्मी की शादी जूनियर एनटीआर से हुई तो उनकी उम्र महज 18 साल की ही थी उन दिनों में वह हैदराबाद के नजर जूनियर कॉलेज से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने में लगी हुई थी.

गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर को उनकी पापुलैरिटी के चलते साउथ वर्जन के बिग बॉस के लिए 25 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे उनकी यह फीस तेलुगू वर्जन करने वाले चिरंजीवी और नागार्जुन से भी कहीं ज्यादा थी. बता दें कि जूनियर एनटीआर को टेंपर, लव-कुश, जनता गैरेज, बादशाह जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है.