जूनियर एनटीआर ने बताया RRR के डायरेक्टर राजामौली को ‘जानवर’, कहा- ‘मुझे इसलिए भागना पड़ा क्यूंकि पीछे वो …’

जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं इन दिनों इन दोनों सुपरस्टार की फिल्म ‘आर आर आर’ है बड़े पर्दे पर धमाल मचाए हुए हैं और करोड़ों रुपए की कमाई कर चुकी है. आर आर आर मूवी देखने के बाद सिनेमा घरों से बाहर आ रहे दर्शक शायद ही इस मूवी को कभी भूल पाएंगे. इस फिल्म में दिखाए जाने वाले दो सींस सभी दर्शकों के फेवरिट बने हुए हैं एक तो जूनियर एनटीआर की एंट्री और दूसरा इंटरवल में उनका सीक्वेंस. दर्शकों कम मूवी खूब पसंद आ रही है और वह मूवी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

फिल्म में दिखाए जा रहे यह सीन इन दिनों दर्शकों को खूब फेवरिट बने हुए हैं इन सींस को देखने के बाद दर्शकों की पीठ कुर्सियों के पिछले हिस्से पर टिक नहीं पा रही है. फिल्म के अंदर दिखाए जाने वाले नकली जानवर भी एकदम असली लगते हैं फिल्म के ग्राफिक भी इतने ज्यादा मस्त है. हिंदी दो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचाए हुए हैं. लेकिन इन दिनों इस मूवी के हीरो जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है. जूनियर एनटीआर ने इस बात का खुलासा किया कि इस मूवी की शूटिंग में काफी ज्यादा मेहनत लगी है इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान एक जानवर ने तो उन्हें खूब अपने पीछे दौड़ आया है.

जानकारी के लिए बता दें जूनियर एनटीआर ने बताया कि वीएफएक्स पर दिखाए गए सभी जानवर बिल्कुल नकली थे. लेकिन फिर भी एक जानवर ने उन्हें काफी दौड़ाया है वह जानवर है राजामौली साहब. यह बात कहने के बाद जूनियर एनटीआर काफी देर तक हंसने लगे और फिर उन्होंने कहा कि, ‘आपने मुझे मूवी में दौड़ते हुए तो देखा होगा लेकिन मेरे पीछे दौड़ रहे है राजामौली साहब.’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म का एक वीडियो है जिसमें राज मौली कहते हुए दिखाई दे रही है कि भागो भागो भागो और पूरी मूवी की शूटिंग के दौरान वह ऐसे ही थे. वह अपने एक्टर्स की बुरी हालत कर दे में कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करते.

एनटीआर आगे कहते हैं कि, ‘पूरे 56 दिन तक हम लोगों ने उस इंटरवल सीक्वेंस की शूटिंग की और 12 दिन तक इस आदमी ने लगातार मुझे बुल्गारिया  के जंगलों में खूब भगाया है. वह मुझे हमेशा कहते रहते थे- तुम्हें पता है एक टाइगर कितनी तेज भागता है तुम्हें पता है एक टाइगर की टाप कितनी होती है. वह एक आदमी से तीन चार गुना ज्यादा टाप मारता है तो सोचो तुम्हें कितनी तेज भागना होगा.’ जूनियर एनटीआर ने आगे इस बात का खुलासा किया कि इतनी मेहनत करने के बाद भी राजमौली ने उनको मूवी नहीं देखने दी थी. उन्हें मूवी तब दिखाई गई थी जब थियेटर में रिलीज होने में थोड़ा ही समय बाकी रह गया था. जब एनटीआर से सवाल किया गया कि उन्होंने राजमौली साहब चाहिए नहीं कहा कि हमारी मेहनत है हमें देखने दीजिए तो इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि आपको लगता है कि वह किसी की सुनते.