9 मंजिला शानदार घर में रहती हैं जूही चावला, देखें इस आलिशान महल की खूबसूरत तसवीरें

90 के दशक की टाॅप एक्ट्रेसस में जूही चावला भी शुमार है. अपनी मुस्कान और एक्टिंग से जूही खूब पॉपुलर हुई. हालाँकि जूही चावला 53 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो आज भी उतनी ही फेमस हैं. अपनी खूबसूरत फोटोज से वह फैंस को दीवाना बना लेती है. 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद 1986 में उन्होने बॉलीवुड में कदम रखे. बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘सल्तनत’ जूही की पहली फिल्म रही. लेकिन जूही को 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से पहचान मिल पाई.

वहीं इस फिल्म की सफलता के बाद जूही चावला ने अपना जादू जमकर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाया. वहीं जूही अब फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन खबरों से दूर नहीं है. जूही अब सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी गई हैं. सभी जानते है कि जूही चावला के पति जय मेहता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल है. खबरों की माने तो जय मेहता की कुल संपत्ति करीब 350 मिलियन डोलर्स यानि के 2300 करोड़ रुपयों के आसपास है. जूही चावला के बच्चे लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं जूही अपने बिजनसे मैन पति जय मेहता के साथ आलीशान विला में रह रहती हैं.

आपको बता दें कि जूही और जय मेहता का 9 मंज़िला आलीशान विला मालाबार हिल्स में बना हुआ है. जूही अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें उनके घर की झलकियां भी देखने को मिल जाती है. एक्ट्रेस जूही के इस घर में स्टेटमेंट आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर वर्क का बेहतरीन रूप दिखाई देता है. 9 मंजिल की इस शानदार इमारत में जय मेहता और जूही बिल्डिंग के दो फ्लोर में रह रहे हैं. जबकि नीचे के कुछ फ्लोर मेहता फैमिली के अन्य सदस्यों के लिए हैं. और बाकि के फ्लोर खाली रहते हैं.

दरअसल जूही के खूबसूरत घर की हाइलाइफट सफेद संगमरमर पत्थर का बना पानी का फव्वारा है. देखने में ये जगह किसी पैलेस से कम नहीं दिखाई देती है, लेकिन असल में ये जूही के घर की बेहद खास जगह है.

वहीं फव्वारे के ठीक पीछे की दीवार पर नक्काशी की करवाई गई है. बड़े-बड़े गमलों में पाम ट्री लगाए हुए हैं.

बता दें जूही के घर के दरवाजे भी बेहद खूबसूरत हैं. दरवाज़ों को एंटिक लुक देने के लिए उन पर ब्रास वर्क करवाया गया है, तो साइड कि पिलर्स पर नक्काशी करवाई गई है.

इनके पूरे घर में व्हाइट मार्बल की फ्लोरिंग हुई है. कमरों की छत से लेकर पूरी दीवारों तक जूही के घर में हर जगह शानदार वुड वर्क करवाया हुआ है दीवारों पर बड़ी-बड़ी कलरफुल पेंटिग्स लगाई गई है. जो की बेहद कीमती और खूबसूरत है

एक तरफ बड़े-बड़े स्लाइडिंग डोर्स और लकड़ी के खंभे इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. तो दूसरी ओर प्रकृति का आनंद उठाने के लिए यहां सिटिंग अरेंजमेंट भी करवाया हुआ है.

हालाँकि ये जगह भी जूही के घर में ही आता है. जो कि किसी रजवाड़े राजमहल से बिल्कुल कम नहीं दिखता.

बता दें कि ये जूही का वर्कस्टेशन है, जिसे जूही ने सादा लेकिन आकर्षक लुक देने की कोशिश की है.

एक्ट्रेस जूही को गार्डनिंग और खेती की भी शौकीन है. जूही के मांडवा स्थित फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती होती है. तो एक छोटा सा गार्डन जूही ने अपने घर में भी बना रखा है. लॉकडाउन में अपना ज्यादातर समय जूही ने गार्डनिंग करते हुए ही व्यतीत किया था.

वहीं जूही के घर का गार्डन भी बेहद खूबसूरत और प्यारा है जहां तरह-तरह की सब्जियों के साथ ही कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए जाते हैं जो कि घर की सुंदरता बढ़ाते हैं.

हालाँकि जूही के घर का एक और हिस्सा बेहद खूबसूरत है, और वो है इनके घर का टेरेस जो कि 10वें फ्लोर पर स्थित है. अपने इस टेरेस एरिया को भी जूही और जय मेहता ने शानदार लुक दिलवाया है. इस टेरेस को श्रीलंका के इंटीरियर डिज़ाइनर चन्ना दशवते ने डिज़ाइन किया था. जो कि बेहद सुंदर है.