ज्योतिरादित्य सिंधिया की भांजी मृगांका हैं इस राजघराने की बहु, देखिए इनका रॉयल लाइफस्टाइल

भारत में जहाँ एक तरफ बॉलीवुड एक्टर्स का क्रेज़ देखने को मिलता है तो वहीँ कुछ राजनेता परिवार भी हैं जो लोगों का ध्यान हमेशा से अपनी और आकर्षित करते आए हैं. उन्ही में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं. इनके शाही ठाट- बाट किसी से छुपे नहीं हैं. इतना ही नहीं बल्कि इनकी बहन कि बेटी यानि कश्मीर की प्रिसेंस मृगांका सिंह पटियाला राजघराने की बहू हैं. उनकी शादी पंजाब के सीएम और पटियाला रियासत के पूर्व महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाती निर्वाण सिंह के साथ हुई है. इस रॉयल वेडिंग की खास बात यह थी कि ये शादी पंजाबी और हिन्दू दोनों रीति रिवाजों से हुई थी. जहां मृगंका हिन्दू फैमिली से ताल्लुक रखती हैं.वहीं निर्वाण सिख फैमिली से आते हैं. इसी वजह से पहले अंनत कारज और फिर कश्मीरी हिन्दू रीति रिवाजों से फेरे लिए गए थे.

निर्वाण सिंह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर के बेटे है. उन्होंने यूके से पब्लिक रिलेशन की पढाई की है. निर्वाण के पिता का नाम सरदार गुरुपाल सिंह संधू है और वे दिल्ली के बिजनेसमैन हैं.वे अपने नाना कैप्टन अमिरिंदर सिह के सोशल साइट को हैंडल कर रहे हैं.

मृगांका के पिता विक्रमादित्य सिंह जम्मू कश्मीर के राजघराने के डॉ कर्ण सिंह के बेटे हैं. इसलिए मृगांका सिंह कश्मीर की राजकुमारी कहलाती हैं. पटियाला राजघराने की बहू मृगांका की मां ग्वालियर के पूर्व महाराजा स्व. माधवराव सिंधिया की बेटी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन है. इस नाते मृगांका उनकी भांजी हैं.

मृगांका को मॉडलिंग के साथ-साथ पोलो खेलने का शौक हैं. इसके अलावा वे पेज थ्री पार्टियों का भी काफी शौकीन है.वे पोलो के कई टूर्नामेंट का हिस्सा लेती रहती हैं. मृगांका सिंह का एक भाई मृतांद सिंह हैं, जो दिल्ली में ही रहते हैं.

मृगांका मॉडलिंग करती हैं और कई ज्वैलरी ब्रैंड के लिए एेड कर चुकी हैं.मृगांका सिंह और पटियाला राजघराने से जुड़े निर्वाण सिंह दोनों ही एडवेंचर स्पोटर्स के शौकीन हैं. यही स्पोटर्स दोनों को नजदीक लेकर आए और जल्दी ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए.

यानी ज्योतिरादित्य की भांजी मृगांका कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाती निर्वाण सिंह की पत्नी बन गई हैं. इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी इस रिश्ते से जुड़े हुए हैं. क्योंकि दूल्हा निर्वाण के बड़े भाई अंगद सिंह की शादी उनकी बेटी अपराजिता के साथ हुई है. निर्वाण और मृगांका की शादी के साथ ही पटियाला राजघराने के कैप्टन अमरिंदर सिंह, ग्वालियर सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया, वसुंधरा राजे और कश्मीर के डॉ. कर्ण सिंह एक-दूसरे के साथ रिश्तों के बंधन में बंध गए.