बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की पत्नी हैं दिखने में बेहद खूबसूरत, यहाँ जाने प्रोफेशनल और लव लाइफ से जुडी सीक्रेट बातें

कैलाश खेर का नाम आज कुछ सबसे अलग और लीक से हटकर गाये गये गानों को देने के लिए मशहूर है| और अपनी गायिकी के दम पर ही आज इन्होने इंडस्ट्री में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई है| ऐसे में आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिये इनकी नीजी जिंदगी से जुडी कुछ बड़ी और अहम बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं| बात दें के कैलाश का जन्म मेरठ में हुआ था और इनके पिता एक कश्मीरी पंडित हुए करते थे| ऐसे में घर में हमेशा से ही पूजा पाठ का धार्मिक माहौल देख कैलाश की भी लोक गीतों में काफी अधिक रुचि थी| और यही मुख्य वजह बनी के कैलाश में बचपन से ही संगीत का बीज पड़ गया|

महज़ 4 साल की उम्र में ही गायिकी शुरू कर कैलाश नें लोगों के दिलों को छू लिया और उन दिनों की बात करे तो कैलाश उस समय बस पारम्परिक गीतों को ही गाया करते थे| इसके पीछे की वजह थे वहा के लोग जिन्हें हिंदी सिनेमा के गीतों में कोई ख़ास रुचि नही थी| ऐसे में कैलाश नें वक्त रहते ही खुद को तराश लिया और 14 साल की छोटी सी उम्र में ही इन्होने परिवार वालों के विरोध के चलते घर को छोड़ दिया और अपने संगीत के साथ खुद की तलाश में निकल पड़े|

सबसे पहले कैलाश दिल्ली पहुंचे जहाँ से इन्होने पढाई शुरू की और पैसों की पूर्ती के लिए इन्होने छोटे बच्चों को संगीत की ट्यूशन देनी शुरू कर दी| उस समय कैलाश बच्चों से सिर्फ 150 रूपए ही फ़ीस लिए करते थे जिससे के सिर्फ वो अपना खुद का खर्च और दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके’’ पर इससे महज़ उनकी जीविया चल रही थी और उन्हें अपने सपनों की पूर्ती का कोई रास्ता नजर नही आ रहा था|

ऐसे में साल 1999 में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कैलाश नें हैंडीक्राफ्ट के एक्सपोर्ट का एक छोटा सा बिजनेस शुरू किया जिससे इन्हें एक बड़ा नुक्सान मिला| और इसके बाद ऐसी भी अपडेट्स आई थी के कैलाश नें खुद को खत्म करने की भी कोशिश कर डाली थी| पर इस कोशिश में कैलाश नाकाम हुए और फिर दिल्ली छोड़कर वो ऋषिकेश पहुँच गये| यहाँ पर कुछ साधुओं संग इन्होने भजन गाने शुरू किये और इनसे इनमे एक अजीब सा विशवास जाग उठा|

एक बार फिर इस सब के बाद कैलाश मुंबई के लिए रवाना हो गये और यहाँ गानों के लिए इन्होने तमाम ऑडिशंस दे दिए| इसके बाद जहाँ भी जितने में भी इन्हे गानों के लिए ऑफर्स आते उन्हें ये तुरंत हां कर लेते और धीरे धीरे ये फेमस भी होते गये| यही पर इनकी राम सम्पत जी से हुए जो के एक मशहूर संगीतकार है और इसके बाद इन्हें पेप्सी जैसी कम्पनी के एड मेनन जिंगल्स गाने का ऑफर प्राप्त हुआ| इसके बाद ये अपनी नीजी जिंदगी पर भी अब ध्यान देने लगे|

कैलाश नें साल 2009 में शीतल संग शादी कर ली जो के उनसे एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिली थी| और आज इनका एक बीटा भी है जिसका नाम कबीर है| वहीँ अगर कैलाश की कहें तो उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर कहा था के वो और शीतल अलग अलग दुनिया के प्राणी हैं|

कैलाश ने बताया के जहाँ एक तरह वो एक संकोची किस्म के इंसान हैं वहीँ उनकी पत्नी शीतल मुंबई में पली बड़ी मॉडर्न ख्यालों वाली है|