Site icon NamanBharat

काजोल ने थप्पड़ जड़ कर इस बॉलीवुड अभिनेता का कर दिया था बुरा हाल, दुखों भरी रही एक्टर की लाइफ

बॉलीवुड सेलेबस की लाइफ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है भले उसका कारण कोई बड़ी फिल्म हो या फिर किसी एक्टर के साथ हुयी मार-पीट. ऐसे ढेरों स्टार्स हैं जो इस इंडस्ट्री में अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चित रहे हैं. उन्ही में से एक हैं एक्टर कमल सदाना. कमल को आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे. लेकिन आपको याद दिला दें कि उन्होंने साल 1992 मे काजोल के साथ फिल्म ‘बेखुदी’ में काम किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिसपोन्स भी मिला था. लेकिन इसके बाद एक्टर ने कुछ ही समय बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी.

काजोल ने जड़े धड़ा-धड़ थप्पड़

कमल ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया को एक फिल्म का यादगार किस्सा बताया था. उन्होंने कहा कि जब वह बेखुदी फिल्म में काम कर रहे थे तो एक सीन ऐसा था जब वह काजोल के भाई लड़ते हैं तो  इस बात पर काजोल को गुस्सा हो कर उन्हें थपड जड़ना था . कमल ने कहा, “थप्पड़ का सीन कभी एक बार में परफेक्ट नहीं आता इसलिए कईं बार डायरेक्टर बार बार सीन का रिटेक लेते हैं. ऐसे में लगातार 10 रिटेक के बाद काजोल ने मेरे चेहरे को थप्पड़ जड़ जड़ कर तरबूज की तरह लाल कर दिया था. ” बता दें कि कम को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘रंग’ से मिली थी. इसके बाद वह कईं अन्य फिल्मों में भी नज़र आए लेकिन उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी इसलिए उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया.

दुःख भरी रही पर्सनल लाइफ

कमल को लोग उनकी निजी जिंदगी के लिए अधिक जानते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दुःख भरी रही है. जब वह 20 साल के हुए तो जन्मदिन के मौके पर ही उनके पिता बृज सदाना ने उनकी माँ और बहन की जान ले ली थी . दरअसल उनकी माँ सईदा खान और पिता के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा रहता था. ऐसे में जन्मदिन वाले दिन उनके पिता ने शराब के नशे में अपना आपा खो दिया और अपनी बंदूक से पहले पत्नी और फिर बेटी की जान ले ली . इसके बाद उन्होंने खुद की भी जान ले ली . यह सब कमल के सामने हुआ था जिसके बाद उनके दिमाग पर काफी गहरा असर भी पड़ा.

एक्टर की हुई थी काउंसलिंग

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनकी भी जान लेने की कोशिश की थी लेकिन वह किसी तरह से बच गए. हालाँकि इस हादसे के बाद उनकी काउंसलिंग भी हुई थी. कमल के अनुसार सैफ अली खान उनके काफी अच्छे दोस्त थे. कमल ने बताया कि, “जब सैफ के पिता मंसूर अली खान का निधन हुआ तो मैं भी पगड़ी सेरेमनी के लिए वहां मौजूद था. लेकिन बाद में मुझे सैफ ने अपनी शादी पर नहीं बुलाया था.” बता दें कि कमल आज भी सैफ और बहन सोहा अली खान के टच में हैं.

फ़िलहाल कमल फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. लेकिन वह कभी कबार कोई फिल्म डायरेक्ट करके लाइमलाइट में बन ही जाते हैं. एक इंटरव्यू में कमल ने कहा था कि वह एक्टिंग छोड़ कर काफी खुश हैं. उनकी शादी मेकअप आर्टिस्ट लीसा जॉन से हुई. अब उनके दो बच्चे अंगद और लिया हैं.

Exit mobile version