फनी जोक्स – मम्मी : बेटा, क्यों रो रहा है? बेटा: पापा ने मुझे Kiss नहीं किया, . मम्मी : तुमने Table नहीं सुनाये होंगे..

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक आदमी अपनी पत्नी को जबरदस्ती साथ लेकर कुम्भ के मेले में गया,
और अकेले में जाकर भगवान से प्रार्थना करने लगा।
हे प्रभु न्याय करो… हे प्रभु न्याय करो…
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में..
कभी पति-पत्नी पर भी तो Try करो।

एक आदमी अपने दोस्त से बोला- यार, परसों मेरी बीवी कुँए में गिर गई थी,
उसे बहुत चोट लगी और बहुत चिल्ला भी रही थी।
दोस्त- अब कैसी बेचारी है?
आदमी- अब ठीक है, कल से कुँए से आवाज नही आई।

पत्नी: कहाँ जा रहे हो?
पति(गुस्से से) : मरने जा रहा हूँ।
पत्नी: साथ मे थैली लेकर जाना।
पति: वो क्यो?
पत्नी: अगर इरादा बदल जाये तो, आते समय एक किलो आलू और टमाटर लेते आना।

एक 5 साल का बच्चा रो रहा था,
उसके पापा आये और पूछे : बेटा क्यो रो रहा हैं? मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूँ न।
बच्चा: कुछ नहीं यार, जरा सा हॉर्लिक्स क्या माँगा, तेरी आइटम तो भड़क ही गयी।
पापा आन द स्पॉट बेहोश।

बीवी बनाते समय…
भगवान बोले: अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेंगी।
और फिर भगवान ने दुनिया ही गोल बना दी,
ढूंढते रहो कोना।

Indian महिलाये भी कम टैलेंटेड नहीं है,
किचन में काम करते-करते सीरियल की आवाज सुनकर बता देंगी कि
घड़ी में कितना समय हुआ हैं।
खाली बुराई करते रहते हो महिलाओं की।

आज का ज्ञान…
हर गलती Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियों के लिए
गिराकर घसीट के कूटना भी जरूरी होता है।

हाय रे फूटी किस्मत
2000 के खुले नहीं मिल रहे थे तो सामने वाले शराब की दुकान पर लेने चला गया,
खुल्ले लेकर वापस मुड़ा ही था कि पापा ने देख लिया,
पीया भी नहीं और जूते भी खा लिया।

बच्चा (मम्मी से) : गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी : क्योंकि बेटा वह हमेशा सच बोलते थे,
बच्चा : अब समझ में आया कि तुम औरतों के बाल लंबे क्यों होते हैं,
फिर बच्चे की बाल पकड़कर पिटाई हुई।

रिश्तेदार : अरे बेटा, यह पैर में पट्टी क्यों बाँध रखी है क्या हुआ?
तुम्हारा भाई : कुछ नहीं अंकल Bike से गिर गया चोट लग गई,
रिश्तेदार : Oh ho ho, बेटा दवा दारू ले ली न।
तुम्हारा भाई : हाँ अंकल, दारू गिरने से पहले ली थी दवा गिरने के बाद।

पहली औरत : बहन बर्तन धोने के लिए क्या इस्तेमाल करती हो?
दूसरी औरत : मैंने तो सारी चीजें इस्तेमाल कर देख ली,
लेकिन पति से अच्छा किसी को नहीं पाया।

पड़ोसी : यार तेरे घर में रोज हंसी की आवाज आती है,
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
पप्पू : मेरी बीवी मुझे रोज़ जूतों से मारती है लग जाए तो वह हँसती है ना लगे तो मैं हँसता हूं,
भगवान की कृपा है जिंदगी गुजर रही है।

एक करोड़ का सवाल पूछा गया कि,
बीवी के पैर दबाना खिदमत है या मोहब्बत?
2 करोड़ का जवाब आया,
यदि बीवी अपनी हो तो खिदमत और यदि दूसरे की हो तो मोहब्बत।

दो महिलाएं बात कर रही थी,
“रोज गाय और कुत्ते को कहां से ढूंढने जाएं,
इसलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूं और आखरी
रोटी उनके टिफिन में रख देती हूं।”