कंगना रानौत थी कभी मामूली हिमाचली लड़की, जानिए कैसे बनी बॉलीवुड की ‘क्वीन’

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कहीं जानी वाली कंगना रनौत आजकल हर रोज़ अपने बयानों से चर्चा का विषय बनी रहती है. उन्होंने पिछले ही साल सोशल मीडिया के सहारे अपने ऑडिएंस तक अपने विचारो को रखती है जो आय दिन नए कंट्रोवर्सी खड़ा करता रहता है. कंगना मीडिया पर अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों बटोरती रहती है. आज कंगना के ट्रालर्स के साथ ही साथ उनके चाहने वाले भी मौजूद है. कंगना भले ही अपने बयानों से विवाद में रहती हो मगर उनके अभिनय की वजह से उन्हें इंडस्ट्री की क्वीन का दर्जा दिया गया है.

बता दें के कंगना को आज फिल्म जगत में आये लगभग 15 साल हो चुके हैं. इसकी जानकारी कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को इस बात की जानकारी दी है. बता दे की कंगना ने बीते बुधवार के दिन एक नोट शेयर करते हुए अपनी पहली फिल्म गैंग्स्टर की यादों को दोबारा जीया है और आगे इन्होने अपने नोट में उस फिल्म की और अपनी सफलता की कहानी भी लोगो के साथ साझा की है. इसके साथ कंगना नें तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमे एक इनकी बचपन की तस्वीर थी और एक इनकी अभी की तस्वीर थी.

वहीं पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी 15 सालों की स्ट्रगल स्टोरी को बताते हुए कहा कि इनकी पहली फिल्म गैंगस्टर 15 साल पहले इसी दिन रिलीज़ हुई थी. आगे कंगना ने अपने ही अंदाज में अपनी और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से भी अपनी तुलना कर डाली और कहा कि उनकी और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ की स्ट्रगल स्टोरी एक जैसी है. उनका कहना है कि शाहरुख़ खान दिल्ली के कान्वेंट स्कूल में पढ़े थे और उनकी कम्युनिकेशन और अंग्रेजी ठीक थी और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने बारे में कहा कि वे हिमाचल के गांव के स्कूल में उन्होंने पढाई की थी जिसके चलते अंग्रेजी में वो उतनी अच्छी नही थी.

दरअसल कंगना की यह फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी जिसमे उनके साथ लीड एक्टर के रोल में इमरान हाश्मी थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु द्वारा किया गया था. बहरहाल यह मूवी उतनी हिट नहीं पाई थी मगर कंगना इस फिल्म से छा गई थी. इसके बाद से ही कंगना को कई अच्छी फिल्मों में काम करना का मौका मिला और वह आज अपने अभिनय के दम पर ही इंडस्ट्री में बनी हुई है. बता दे कि कंगाना अभी बहुत सारे फिल्मों पर काम कर रही है. उनकी पॉलिटिकल फिल्म ‘थालाइवी’ भी इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना की दूसरी लहर से इसे अभी रिलीज नहीं किया गया है.