आर्यन खान को लेकर कंगना रनौत ने दिया बेबाक बयान, बोली- गलती का एहसास …

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान को हाल ही में नार्कोटिक्स ने क्रूज़ पर रेव पार्टी के आरोप में पकड़ा है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू भी नहीं हुई थी कि बड़े-बड़े दिग्गज नेता०अभिनेत शाहरुख़ खान और उनके लाडले बेटे की पैरवी करने लग गए थे. इसी बीच रितिक रोशन ने भी आर्यन को सांत्वना देने के लिए एक पोस्ट किया था जिसके ठीक बाद ही कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर डाला था . उनका कहना था कि जो लोग इस समय आर्यन का बचाव कर रहे हैं, वह कहीं ना कहीं बॉलीवुड माफिया ही हैं.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी के ज़रिए एक्टर के बेटे के बचाव में उतरे फिल्मी सेलेबस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. अपने स्टोरी पोस्ट में अभिनेत्री ने उन सब लोगों को घेरे में लिया है जोकि यह मान रहे हैं कि आर्यन ने कुछ गलत नहीं किया है और वह एक बच्चा है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि सब माफिया पप्पू मिलकर एसआरके के बेटे आर्यन का बचाव करने के प्रयास में लगे हुए हैं. हालाँकि गलतियाँ करना हमारी हॉबी है लेकिन गलती करके उसको सही बताना भी गलत ही है. मुझे यह लगता है कि इससे उसे अपनी मिस्टेक समझ आ जाएगी साथ ही उसके नतीजे का भी एहसास होगा. सही यह रहेगा कि यदि कोई व्यक्ति बुरी परिस्तिथि में फंसा हो तो उस मामले पर गॉसिप करके उसे और बढ़ावा ना दें. पर उसे बार बार यह जता कि उसने गलत नहीं किया यह यह भी एक तरह से अपराध ही है.

बता दें कि कंगना से कुछ समय पहले ही बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने भी आर्यन के नाम एक ओपन लेटर लिखा था, इस लेटर में ऋतिक ने उन्हें हिम्मत देने की तमाम कोशिश की थी. रितिक ने इस पोस्ट में कहा है, ‘लाइफ एक अजाब-गज़ब सफ़र है यह जितनी अच्छी है उतनी ही हमारे लिए चुनौतियाँ भी साथ लेकर आती है. पर परमात्मा खुद दया भावना रखता है इसलिए वह सिर्फ उन लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी करता है, जो उसे मजबूत लगते हैं, शायद भगवान ने तुम्हे भी इसलिए ही चुना है ताकि तुम सब बिगड़ने के बाद एक बार फिर से खड़े होकर खुद को संभाल सको और मैं जानता हूँ कि  इस समय यह सब कैसा फील हो रहा होगा.

उन्होंने आगे लिखा है, ‘गुस्सा, कन्फ्यूजन, बेबसी यही सब चीजें हैं जो तुम्हारे अंदर के हीरो को सामने लेकर आएंगी पर तुम संभल कर रहना क्यूंकि यह सब चीज़ें तुम्हे बदल सकती है और तुम्हारे अंदर के प्यार को भी जला सकती हैं. खुद को जितना तपाना चाहते हो तपाओ  पर याद रखना यह सब एक हद तक ही ठीक है क्यूंकि कब गिरना है और कब जीतना है तुम्हे यह पता रहना चाहिए कि किसी कब अपने साथ रखना है और कब दूर .लेकिन याद रखो कि इन सबके साथ तुम बेहतर बन सकते हो. जानकारी के लिए बता दें कि NCB ने 2 अक्टूबर को मुंबई में एक शिप पर छापेमारी करते हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद पूछताछ के चलते जब आर्यन ने नशीली दवाओं के सेवन की बात कबूली थी तो आर्यन खान को गिरफ्तार तक किया गया था.  वहीँ इसके बाद तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई की किला कोर्ट में भेजा गया था. यहाँ पर कोर्ट ने ड्रग्स का सेवन करने और लेन देन करने के आरोप के चलते उनकी जमानत याचिका तक ख़ारिज कर दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

4 अक्टूबर को जिला कोर्ट ने आर्यन की क्बूलगी को ध्यान में रखते हुए उसे नार्कोटिक्स टीम को सौंप दिया था . बाद में हिरासत को बढ़ा कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था. वहीं अब बीते दिनों आर्यन को कोर्ट ने 14 और दिनों के लिए रिमांड में भेज दिया है. बता दें कि कोर्ट ने आर्यन खान के साथ साथ अन्य 7 लोगों को भी एनसीबी की हिरासत में रहने का हुकुम दिया है.