कंगना रनौत ने बताया लोगों को क्यों है उनसे इतनी नफरत, अभिनेत्री ने ट्वीट कर बताई ये वजह

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत वैसे तो किसी ना किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं परंतु कुछ दिनों से विवादों के चलते यह सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट्स किया है। कंगना इन दिनों किसान आंदोलन का जमकर विरोध कर रही हैं। किसान आंदोलन का विरोध करने की वजह से अलग-अलग स्तर पर कंगना की आलोचना भी हो रही है। पिछले दिनों उनकी पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ से भी काफी तीखी बहस बाजी हो गई थी। इसी बीच हाल ही में कंगना रनौत ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि आखिर लोग उनसे इतनी नफरत क्यों करने लगे हैं।

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर बीती रात दो लगातार ट्वीट किए थे। इन ट्वीट्स के माध्यम से उन्होंने अपनी भड़ास निकाली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने इन दोनों ट्वीट के जरिए यह बताया कि वह आजकल हर मुद्दे पर अपनी राय क्यों रख रही हैं। कंगना रनौत ने इस ट्वीट के माध्यम से अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की है।

कंगना रनौत ने बताई वजह, उनसे क्यों नफरत करने लगे लोग

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “मैं फिल्म उद्योग को लेकर इमानदार रही हूं, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया तो ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करने लगे। अभिनेत्री कंगना ने ट्वीट में आगे यह लिखा है कि “मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की तो राजपूतों ने भी मुझे धमकी दी। मैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई तो मुस्लिम नफरत करने लगे। मैं खालिस्तानियों से लड़ी तो अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हो गए हैं।”

अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक और ट्वीट के माध्यम से यह लिखा है कि “मेरे शुभचिंतक मुझे बताते हैं कि मेरे जैसे वोट भगाने वाली शख्सियत को कोई भी पार्टी पसंद नहीं करती, इसलिए यह जाहिर है कि मेरी कोई भी राजनीतिक दल मेरी सराहना नहीं करता है। आप में से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मैं जो करती हूं वह क्यों करती हूं। वैसे इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया में मेरी अवधारणा की सराहना की जाती है।”

आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत अपने ट्वीट के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। किसान आंदोलन में विवादास्पद ट्वीट के मामले में कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में किसान आंदोलन पर कंगना ने एक ट्वीट के माध्यम से आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को बिलकिस दादी बताया था, जिसके बाद कंगना ट्रोल का शिकार हुई थीं। ट्रोल होने के बाद कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन कंगना की इस बात पर दिलजीत काफी भड़क गए थे और उन्होंने कंगना को खूब सुनाया। कंगना और दिलजीत के बीच काफी बहसबाजी हुई। कंगना ने भी दिलजीत को जवाब दिया, लेकिन बाद में कई सेलेब्स दिलजीत के सपोर्ट में आ गए थे, जिसके कारण कंगना कपड़ा कमजोर पड़ गया था। इन दोनों के बीच बहसबाजी अभी तक चल रही है।