जन्मदिन पर कंगना रनौत ने किए श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन, ग्रीन साड़ी में गहनों से लदी दिखीं बेहद खूबसूरत

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों और बिंदास अंदाज की वजह से भी अक्सर सुर्खियों और खबरों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। कंगना रनौत ने 23 मार्च 2023 को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

जन्मदिन के मौके पर कंगना रनौत के लाखों फैंस के अलावा इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री लेक सिटी उदयपुर में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं और उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा भी की, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

बर्थडे पर कंगना रनौत ने श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत 36 साल की हो गई हैं और अपने जन्मदिन के खास मौके पर अभिनेत्री उदयपुर में हैं। वह सुबह श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। कंगना रनौत ने मंदिर में दर्शन करने की तस्वीरों को अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। इस दौरान कंगना रनौत ट्रेडीशनल लुक में काफी खूबसूरत लगीं।

कंगना रनौत के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब अभिनेत्री श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने ग्रीन कलर की स्लिक की साड़ी पहनी हुई थी। कंगना रनौत ने गोल्ड की हैवी ज्वेलरी भी पहनी हुई थी।

कंगना रनौत ने माथे पर लाल रंग की बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया था। कंगना रनौत ने अपने बालों को मिड पार्टिशियन के साथ जूडे में बांधा हुआ था और गजरा भी लगाया था। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत अपने हाथ में पूजा का सामान लिए हुए नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने इस दौरान राजभोग झांकी के दर्शन भी किए और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रभु से आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान कंगना रनौत भक्ति में डूबी नजर आईं।

आपको बता दें कि कंगना रनौत का उदयपुर से खास नाता है। दरअसल, उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर जगत कस्बे में अंबिका माता का मंदिर है। अभिनेत्री का परिवार अंबिका माता को कुलदेवी मानता है। इस मंदिर का निर्माण 10 वीं सदी में कराया गया था। यह मंदिर अभिनेत्री के सपनों में आता था, यह बात भी कंगना रनौत ने कही थी।

कंगना रनौत ने वीडियो मैसेज शेयर कर लोगों से मांगी थी माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले एक वीडियो संदेश भी साझा किया था, जिसके जरिए उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी थी, जिन्हें उनके बयान से ठेस पहुंची थी। वहीं अभिनेत्री ने अपने शत्रुओं का भी आभार व्यक्त किया था।

कंगना रनौत ने बोट में एंजॉय करते हुए तस्वीरें की थी शेयर

हाल ही में कंगना रनौत ने उदयपुर में बोट में एंजॉय करते हुए अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया था। कंगना रनौत ने बोट में सवारी करते हुए गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी सुंदर नजर आ रही थीं।

वही अगर हम कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने हाल ही में “चंद्रमुखी 2” की शूटिंग पूरी की है।

कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” भी बहुत ही जल्द रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी।