अपने पहले नेशनल अवॉर्ड के लिए कंगना रनौत के पास नहीं थे कपड़े खरीदने के पैसे तो मजबूरी में किया था काम

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। चाहे तो नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बोलना हो या फिर राष्ट्र के मुद्दे पर। कंगना हमेशा बेबांकी से अपनी बात सामने रखती हुई नज़र आती है। अब एक बार से कंगना हेडलाइन्स बना रही हैं और कारण है उनको फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कंगना राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।

जब कंगना ने खुद ही डिजाइन की थी अपनी ड्रेस-

कंगना रनौत को पहले फिल्म फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु के लिए नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया था। पहली बार उन्हें फिल्म ‘फैशन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उनके पहली इस विक्टरी के समय कंगना के हालात आज जैसे नहीं थे। कंगना उन दिनों पैसों की तंगी में थी। जिसके कारण उन्होंने अवॉर्ड के लिए खुद ही अपनी ड्रेस डिजाइन की थी।

कंगना अपने इस ख़ास मौके को कभी नहीं भूलती हैं और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि-‘पहला नेशनल अवॉर्ड। इससे मेरी कई खास यादें जुड़ी हैं। मैं उन सबसे युवा एक्ट्रेस में से एक थी, जिसे यह अवॉर्ड मिला था। खास बात यह है कि मुझे यह रोल एक महिला सेंट्रिक फिल्म के लिए मिला था और पुरस्कार भी एक महिला राष्ट्रपति से ही हासिल हुआ था।’

पैसों की तंगी के चलते नहीं खरीद पाई थी कपड़े

कंगना आगे बताती है कि इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए स्पेशल ड्रेस खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे, इसीलिए मैंने अपनी ड्रेस को खुद ही डिजाइन किया था। वैसे सूट कोई खराब नहीं था।’ सोशल मीडिया पर कंगना के किसी फैन पेज पर उनकी पहले अवॉर्ड की तस्वीर साझा की गई है। जिसमें वो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से अवॉर्ड ले रही हैं। कंगना ने इस पुरस्कार के दौरान एक सूट पहना है। इसी के बारे में कंगना बता रही था।

फैशन में कंगना ने चुरा ली थी सारी लाइमलाइट

बता दें कि कंगना रनौत को साल 2008 में फिल्म फैशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। हालांकि इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नहीं थी। लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन किरदार की वजह से दर्शक उनसे नज़र नहीं हटा पाए था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत को कास्ट किया था। प्रियंका इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थी। कंगना ने इसमें एक मॉडल का किरदार निभाया था। जिसकी ड्रग्स ओवरडोज के चलते मौत हो जाती है। फैशन के डायरेक्टर मधुर भंडारकर थे। प्रियंका और कंगना के अलावा मुग्धा गोडसे ने भी फिल्म में किरदार निभाया था।

खैर उनके वर्तमान प्रोजेक्ट की बात करें तो कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म धाकड़ और थलाइवी की शूटिंग में व्यस्त हैं। 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं, चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और सभी लोग कंगना को खूब बधाई भी दे रहे हैं।