बेबाक एक्ट्रेस कंगना रानौत ने सरकार से लगाई गुहार, कहा- करण जौहर का ‘पद्मश्री’ वापिस ले लो

इन दिनों फिल्म निर्माता करण जौहर एक के बाद एक विवादों में घिरे नज़र आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके डिप्रेशन को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस ‘नेपोटिज्म’ का मुद्दा उठाया जा रहा था, उसमे सबसे ऊपर नाम करण जौहर का ही लिया जा रहा था. फैन्स का यह कहना था कि करण इंडस्ट्री में स्टार किड्स के सिर पर हाथ रखते हैं जबकि दुसरे कलाकारों को आगे आने का मौका नहीं देते. वहीँ अब एक बार फिर से करण सवालों के घेरे में बन गए हैं. इसका कारण बेबाक बयानों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रानौत हैं.

सुशांत का करियर बर्बाद करने के हैं जिम्मेदार?

बता दें कि अभिनेता सुशांत के निधन के बाद कंगना ने सबसे पहले एक विडियो के ज़रिए ‘भाई-भतीजावाद’ का मुद्दा उठाया था. इसमें उन्होंने करण जौहर समेत महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं का ज़िक्र किया था. वहीँ एक बार फिर से कंगना ने भारतीय सरकार से करण जौहर की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए मांग की है वह उनसे उनका ‘पद्मश्री’ अवार्ड वापिस ले लें. इसके बारे में कंगना की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में टीम ने करण पर साफ़ तौर पर निशाना साधा हुआ है. टीम की ट्वीट में उन पर यह आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने सुशांत का करियर बर्बाद किया था और उरी हमले में पाकिस्तान का समर्थन किया था.

वापिस लिया जाए पद्मश्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना की टीम की ओर से जो तवीत की गई है, उसमे लिखा है कि, “मैं सरकार से यह अनुरोध करती हूँ कि निर्माता करण जौहर का पद्मश्री अवार्ड वापिस ले लिया जाए. उन्होंने मुझे सरेआम धमकाया था और कहा था कि मैं इंडस्ट्री छोड़ कर चली जाऊं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी करियर बर्बाद किया है और उरी हमले में पाकिस्तान का सपोर्ट किया है. साथ ही अब वह सेना के खिलाफ एक एंटीनेशनल फिल्म भी बना रहे हैं.”

इस फिल्म के चलते करण आए निशाने पर

बता दें कि करण जौहर के सुर्ख़ियों में आने की वजह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ है. यह फिल्म पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बनाई गई है. इसके इलावा यह दावा भी किया जा रहा है कि करण ने जिस गुंजन सक्सेना पर फिल्म बनाई है, वह असल में श्रीवैद्य रंजन थी. यूजर्स के अनुसार फिल्म में कईं सीन्स को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है जोकि बिलकुल गलत है. ऐसे में इसका पब्लिक पर गलत असर पड़ सकता है.