कभी दुपट्टे बेच कर चलाना पड़ता था घर, आज बन चुके हैं लाखों लोगों की धड़कन, जानिए कपिल शर्मा की स्ट्रगल स्टोरी

कॉमेडी किंग के नाम से प्रसिद्ध कपिल शर्मा आज टीवी का बहुत बड़ा नाम है. उनकी बड़ों से लेकर बच्चों तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. मगर उनका यह सफर आसान नहीं था. उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष आए मगर कपिल हर संघर्षों को पार करते हुए आज बुलंदियों पर है. कॉमेडियन कपिल शर्मा 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते है. इस वर्ष वह 40 साल के हो गए है. आइए जानते है उनके 40 साल के सफर के बारे में.

बता दे की कपिल ने टीवी में बतौर एक कंटेस्टेंट के रूप में शुरू किया था मगर आज वह एक एक्टर भी है और अपना खुद का सुपरहिट शो भी होस्ट करते है. कपिल बिना किसी सपोर्ट या गॉडफादर के बिना ही इतने सफल रहे है. मगर एक समय ऐसा भी था जब पेट पालने के लिए कपिल दुपट्टे बेचने से लेकर फोन बूथ का काम करते थे. दरअसल कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब में हुआ. बहुत कम लोग जानते है कि कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं. कपिल के पिता पुलिस में थे मगर साल 2004 में उनके पिता की कैंसर के चलते मौत हो गई थी. उन्हें आराम से सरकारी नौकरी मिल सकती थी मगर कपिल ने कुछ बड़ा करने की ठान ली थी.

हालांकि शुरआती दिनों में कपिल ने घर की जिम्मेदारियों की वजह से फोन बूथ का काम करना शुरू कर दिया. जब इससे भी बात नहीं बनी तब वह दुपट्टे तक बेचने का काम करने लगे. इसी दौरान वह अपने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी कर रहे थे. एक्टिंग और सिंगिंग में रुचि रखने वाले कपिल कॉलेज के शो में हिस्सा लिया करते थे. दिलचस्प बात यह रही कि कॉलेज के शोज के एक्सपीरिएंस पर उन्होंने साल 2008 लाफ्टर रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के तीसरे सीज़न में हिस्सा लिया था. और सबको मात देकर वह 10 लाख के विजेता भी रहे थे. इस शो के बाद कपिल की जिंदगी वापस पटरी पर लौट आई थी. इस सीजन के बाद अगले 6 सीजन में कपिल ने जीत हासिल की जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा है.

बहरहाल आज कपिल के पास नाम और पैसा दोनो है. आज उनके शो पर बॉलीवुड से लेकर कई बड़े बड़े सेलेब्रिटी शामिल होने आते है. सोनी टीवी का शो द कपिल शर्मा शो टीआरपी में सबसे ऊपर है. हाल ही में कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 2018 में शादी की थी और अब एक बेटी के बाप भी बन चुके है.