करन जौहर को ‘’कुछ-कुछ होता है’’ के लिए नहीं पसंद थी रानी मुखर्जी, 8 एक्ट्रेस के मना करने के बाद रानी को मिली ये फिल्म

रानी मुखर्जी यूं तो एक कमाल की अभिनेत्री हैं, वो जो भी रोल अदा करती हूं, उसमें पूरा उतर जाती है। सिर्फ 16 साल की उम्र में रानी मुखर्जी ने फिल्म राजा की आएगी बारात से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है लेकिन आइकॉनिक फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए करन जौहर रानी को फिल्म में नहीं लेना चाहते थे।

फिल्म में रानी मुखर्जी को नहीं लेना चाहते थे करन

बता दें कि करन जौहर निर्मित फिल्म ‘’कुछ कुछ होता है’’ साल 1998 में आई थी और आज 22 सालों के बाद भी दर्शकों पर इस फिल्म का जादू बरकरार है। फिल्म में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य किरदार निभाया था। हालांकि करन जौहर इस फिल्म में रानी तो साइन नहीं करना चाहते थे। बल्कि वो चाहते थे कि फिल्म राहुल की टीना का किरदार पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन निभाए। लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए इंकार कर दिया था।

8 अभिनेत्रियों ने ठुकराई थे ये फिल्म

करन जौहर जब फिल्म के लिए कास्ट फाइनल कर रहे थे तो उन्होंने टीना का रोल निभाने के लिए ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया था। लेकिन सभी अभिनेत्रियों ने ये कह कर मना कर दिया था कि फिल्म में उनका सपोर्टिंग किरदार है जिसकी वजह से वो ये रोल नहीं निभाएंगी।

आदित्य चोपड़ा के कहने पर मिली रानी को फिल्म

ऐसा माना जाता है कि फिल्म में रानी मुखर्जी को लेने के लिए रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने करन जौहर को राज़ी किया था। हालांकि उस वक्त रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा में कोई संबंध नहीं था। बल्कि आदित्य उस वक्त शादीशुदा थे। करन जौहर ने उनकी बात मानी और उसके बाद रानी मुखर्जी को ये रोल ऑफर हुआ तो रानी ने हां कर दी। कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि रानी की पहली फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई थी और शाहरुख ने करन जौहर से रानी के लिए बात की थी।

खैर, रानी मुखर्जी के लिए ये किरदार निभाने उनके लिए वरदान साबित हुआ। क्योंकि ‘’फिल्म कुछ कुछ होता है’’ में टीना का किरदार निभाकर रानी मुखर्जी रातों रात स्टार बन गई थी। खुद एक इंटरव्यू में भी रानी मुखर्जी ने बताया था कि वो करन की आखिरी पसंद थी। आठ अभिनेत्रियों के मना के बाद उनको ये रोल ऑफर किया था।

बता दें कि भारत के अलावा मॉरीशस और स्कॉटलैंड में फिल्माई गई ‘कुछ कुछ होता है’ उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी से लेकर गाने और डॉयलाग आज तक मशहूर हैं। भारतीय सिनेमा में दोस्ती और प्यार पर आधारित ये फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है।

बॉलीवुड और देश दुनिया से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें जानने के लिए आप नमनभारत के साथ जुड़े रहें। खबरों को शेयर करना ना भूलें।