करण जौहर के पिता ने दुनिया छोड़ने से पहले अनिल अंबानी को दिया था ‘सीक्रेट लेटर’, खुद करण भी थे इस ख़त से अनजान

मशहूर फिल्म निर्माता और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर फेमस फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे हैं. आपको इस बात की शायद ही जानकारी हो कि यश जौहर ने दोस्ताना और अग्निपथ जैसी तमाम सुपर हिट फिल्मों को अपने समय में बनाया था. दरअसल यश जौहर ने अपने जीवन में कई बेहतरीन दोस्त बनाए हुए थे. बता दें कि उनमें अमिताभ बच्चन से लेकर यश चोपड़ा तक का नाम लिया जाता था. वहीं उनसे उम्र में काफी छोटे रहे अनिल अंबानी भी उनके बहुत नजदीक हुआ करते थे. आपको बता दें कि दोनों के बीच ऐसा रिश्ता हुआ करता था कि मरने से पहले वह अंनिल अंबानी को एक ‘सीक्रेट लेटर’ देकर चले गए थे. दरअसल इस लेटर के बारे में उन्होंने अपने बेटे करण को भी जानकारी नहीं दी थी. इसी से पता चलता है कि उनकी लाइफ में दोस्ती के क्या मायने थे.

आपको बता दें कि 26 जून 2004 को करण जौहर के पिता यश जौहर का देहावसान हो गया था. वहीं अनिल अंबानी ने ही अंतिम संस्कार कराने की पूरी जिम्मेदारी ले ली थी. कुल मिलाकर वह उनके बेटे के ही समान थे. दरअसल पिता का चौथा हो जाने के बाद एक दिन करण जौहर के पास अनिल अंबानी का फोन आ गया और उन्होंने बताया कि वह उन्हें कुछ देना चाहते है. वहीं फिल्म निर्माता करण ने बोला कि ठीक है वह उनके पास आ रहे है. वहीं अनिल अंबानी ने जवाब दिया था कि वह खुद करण के पास आ रहे हैं.

गौरतलब है कि थोड़ी देर के बाद ही अनिल अंबानी करण जौहर के ऑफिस चले आते है और उन्हें एक लेटर सौंप देते हैं. वहीं अनिल ने बताया था कि यह लेटर तुम्हारे पिता जी ने मुझे मरने से पहले दे दिया था और कहा था कि समय आने पर करण को इसे सौंप देना. अनिल ने उन्हें लेटर सौंप दिया. हालाँकि करण जौहर के अनुसार वह लेटर के रूप में पूरा बिजनेस बाइबिल था. आपको बता दें कि उसमें उनके पिता ने बिजनेस संबंधी सारे लेनदेन की जानकारी लिखी हुई थी. दरअसल किससे कितने पैसे लेने है, किसे देने हैं, कहां-कहां पर बैंक खाता खुला है, दफ्तर में किस पर विश्वास करना चाहिए औऱ किसे समय आने पर निकाल देना चाहिए, हर तरह की जानकारी उस लेटर में उनके पिता ने लिखी हुई थी.

आपको बता दें कि उस लेटर में यश जौहर ने वो सारी जानकारियां लिखी हुई थीं जिसे पढ़ कर करण जौहर को बिजनेस संभालने में आसानी हो जाए. वहीं जब करण को अनिल अंबानी ने यह खत सौंप दिया था तब उसके बाद उनकी ज्यादातर मुश्किलें हल होने लगी थी. उन्हें बिजनेस में आसानी हुई. दरअसल इस पूरे मामले की चर्चा खुद करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी An Unsuitable Boy में किया हुआ है. किताब में करण ने बताया हुआ है कि अनिल अंबानी उनके बड़े भाई के जैसे हैं. दोनों के बीच काफी तालमेल है.