कभी अपने पिता यश जौहर को लेकर झूठ बोला करते थे करण जौहर, वजह ऐसी कि हंसी आ जाएगी

धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर की गिनती टॉप फिल्ममेकर्स में होती है। करण जौहर न अपने करियर में कई फिल्मों को डायरेक्ट, प्रोड्यूस किया और साथ ही उन्होंने कई टैलेंट्स को बॉलीवुड में लॉन्च भी किया है। हालांकि करण जौहर पर नेपोटिज्म के कई बार आरोप लगते रहे हैं। खैर, करण जौहर के पिता यश जौहर भी एक जाने माने फिल्म निर्देशक और निर्माता थे। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब करण अपने पिता को लेकर सबसे झूठ बोलते थे।

पिता को बिजनेसमैन बताते थे करण जौहर-

एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुद किस्सा शेयर किया कि जब वे छोटे थे और स्कूल में पढ़ते थे। तो वो हर किसी को यही बताते थे कि उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि वे आखिर ऐसा क्यों करते थे। बचपन के दिनों को याद करते हुए करण ने कहा कि वे बचपन में साउथ मुंबई में रहते थे। वहां लोग हिंदी फिल्मों को खास पसंद नहीं करते थे। चूकि उनके पिता हिंदी फिल्में बनाते थे इसीलिए वे हर किसी से छुपाते थे यश जौहर यानि उनके पिता एक निर्देशक-निर्माता है। बजाए करण सबको यही कहते थे कि वे एक बिजनेसमैन के बेटे हैं।

किस्सा शेयर करते हुए करण जौहर ने बताया कि एक दिन वर्ली नाका पर उनके पिता की फिल्म का पोस्टर लगा था। फिल्म का नाम था मुकद्दर का फैसला। आगे उन्होंने कहा कि वो इतिहास की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक है। उनके पिता का पोस्टर पर बड़े अक्षरों में नाम लिखा था। उनके जानने वालों ने करण जौहर ने पूछा कि क्या ये यश जौहर तुम्हारे पिता हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं ये मेरे पिता नहीं है, ये कोई और होंगे। मेरे पिता तो बिजनेसमैन हैं।

बाद में गर्व से कहा – ये मेरे पिता हैं-

लेकिन जैसे जैसे करण जौहर बड़े हुए, उनका थोड़ा नजरिया भी बदला। दरअसल, उनके पिता ने उस ज़माने में अग्निपथ फिल्म बनाई थी। हालांकि फिल्म पर्दे पर तो कुछ खास नहीं चली लेकिन युवाओं के बीच उस फिल्म का बहुत क्रेज़ था। जिसकी वजह से हर कोई उनके पिता की खूब तारीफें करता था। उस वक्त कोई उनसे आकर पूछता था कि ये तुम्हारे पिता हैं, तो करण बहुत गर्व के साथ बताते थे कि हां, हां….ये मेरे पिता हैं।

वो बताते हैं कि इस फिल्म के बाद उनकी सोच बदल गई और उन्होंने फिर कभी किसी से नहीं छुपाया और न ही अपने पिता को हिंदी इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशन बताने में शर्म महसूस की।

खैर, अब तो करण जौहर खुद एक बहुत बड़े फिल्ममेकर हैं। बता दें कि उन्होंने सबसे पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है निर्देशित की थी। ये फिल्म अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में एक है। इतना ही नहीं इस फिल्म का अब भी काफी क्रेज है। फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक को आज भी याद किया जाता है।

बॉलीवुड से जुड़े ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए नमनभारत के साथ जुड़े रहें।