करणवीर बोहरा ने मनाई शादी की 15वीं सालगिरह, फिर से पत्नी संग लिए सात फेरे

हर शख्स अपनी शादी की सालगिराह पर कुछ न कुछ विशेष जरूर करता है. पति अपनी पत्नी को उपहार देता है और वहीं पत्नी अपने पति को कोई न कोई गिफ्ट देती है. सालगिराह मनाने के लिए कोई केक कट करता है तो कोई बाहर डिनर करने जाता है. हर शख्स अपने हिसाब से इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करता है. बाॅलीवुड इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी अपनी शादी की सालगिराह धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं जिन्होंने अपनी सालगिराह पर कुछ ऐसा करने की सोची है जो शायद ही कोई करता हो. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

आपको बता दें कि एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने 3 नवंबर को अपनी 14 वीं शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई थी. वहीं बता दें कि करण और टीजे जल्द ही दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. और अपनी इस जर्नी को लेकर करण और टीजे दोनों ही एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. दरअसल अब करणवीर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर भी बातचीत की है. बता दें कि ये दोनों जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं. ये इनका तीसरा बच्चा होने वाला है.

ऐसे सेलिब्रेट करेंगे 15वीं मैरिज एनिवर्सरी

दरअसल पिंक विला से बातचीत के दौरान करण ने कहा है कि- ‘टीजे और मैं कुछ दिनों पहले ही इस बारे में बात कर रहे थे. हमारी शादी को 14 साल हो पूरे हो चुके हैं. हालाँकि समय बहुत जल्द निकल जाता है. शादी के 10 साल बाद में दो बेटियां हैं. जो कि अब हमारी बेटिया 4 साल की हो चुकी हैं. और अब हम एक और बच्चे के पेरेंट बनने जा रहे हैं. हमारी एनिवर्सरी पर इससे बेहतर गिफ्ट और क्या हो सकता है? एक लिटिल एंजेल हमारी जिंदगी में आने जा रहा है. ये हमारी 14 मैरिज एनिवर्सरी का गिफ्ट होने वाला है.’

उन्होंने आगे कहा है कि ‘मुझे आज भी याद है हमारी शादी के 10 साल का गिफ्ट हमारी बेटियां रही थीं. 10वीं एनिवर्सरी से पहले बेटियां हो गई थी, और अब 15 पूरे होने से पहले ये लिटिल एंजेल आ जाएगी. अगले साल हमारी शादी को 15 साल पूरे होने जा रहे हैं. हम इसे बहुत स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं.’ आपको बता दें उन्होंने बताया कि ‘हम हमारी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले थे लेकिन उस समय बेला और विएना हो गईं थी, लेकिन अब परफेक्ट टाइम आ गया है. 15वीं एनिवर्सरी पर हम एक बीच वेडिंग करने जा रहे हैं, जिसमें हम हमारे फ्रेंड्स को इनवाइट करेंगे. तो अगले साल के लिए सभी लोग गोवा के लिए तैयार हो जाएं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और खुश हूँ.”