5 महीने बाद करीना कपूर खान ने शेयर किया अपने छोटे नवाब जेह अली खान की पहली क्यूट तस्वीर , हो रही जमकर वायरल
बॉलीवुड की स्टारकिड्स की बात करें तो इनमें बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का नाम काफी ऊपर देखने को मिलता है| तैमूर की कहे तो असल जिंदगी से लेकर सोशल मीडिया तक अपने क्यूट लुक्स को लेकर इन्हें खबरों और सुर्ख़ियों मैं देखा जाता है| लेकिन ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है के तैमूर मां करीना के साथ जब कभी बाहर स्पॉट होते हैं तो उनकी तस्वीरें लेने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है| और यही कारण है कि अब करीना कपूर और पिता सैफ अली खान ने यह फैसला लिया है के अपने दूसरे बेटे जेह को ये खबरों और सोशल मीडिया से दूर ही रखने वाले हैं|
लेकिन अब इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें इन दिनों काफी वायरल हो रही है और इन्हें लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं के ने करीना के दूसरे बेटे जेह भी नजर आ रहे हैं| इन तस्वीरों की कहे तो ये एक्ट्रेस करीना कपूर के एक फैन पेज पर शेयर की गई है और इनमें करीना को अपने बच्चों के साथ इंजॉय करते देखा जा सकता है|
इन तस्वीरों में पहली तस्वीर को लेकर ऐसा बताया जा रहा है उसमें करीना के पहले बेटे तैमूर है जो अपने हाथ में किताब पकड़े हुए मां की गोद में बैठे है| वही अगर दूसरी तस्वीर की कहे तो इसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है के दूसरी तस्वीर में मां करीना के साथ उनके छोटे बेटे जेह नजर आ रहे हैं| जिनमें करीना अपने बेटे के माथे पर किस करती नजर आ रही हैं और इनमें अपने बेटे के साथ करीना का खूबसूरत बांड देखने को मिल रहा है|
अगर तस्वीरों को लेकर किए जाने वाले यह दावे सही हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा के करीना के दूसरे बेटे जेह भी अपने बड़े भाई तैमूर की तरह ही बहुत क्यूट है| तस्वीरों के कहे तो इन्हें रहकर जैसे दावे किए गए हैं इसके बाद यह तस्वीरें हिंदी में सोशल मीडिया पर वह तेजी से वायरल हो रही हैं और करीना के फैंस भी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं इन तस्वीरों को काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं| साथ ही कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर प्यारे कमेंट भी किए हैं|
बता दे करीना अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान काफी अधिक खबरों सुर्खियों में रही थी| और इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही के अपने मुश्किल दिनों में भी एक्ट्रेस ने काम से दूरी नहीं बनाई थी| एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी के दिनों में ही अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की थी जो कि अपने आप में ही एक बड़ी बात है| वह इसके अलावा करीना कपूर ने बीते दिनों ही अपनी दोनों प्रेगनेंसी की जर्नी एक बुक के द्वारा सभी के साथ शेयर की है जिसे अभी बीते दिनों ही इन्होंने लॉन्च किया है|
करीना ने अपनी इस बुक का नाम ‘द प्रेगनेंसी बाइबल’ रखा है और करीना के अनुसार इस बुक में एक्ट्रेस ने कई छोटे-बड़े एहसासों के साथ-साथ उन तमाम बातों जैसे डाइट प्लान और वर्कआउट का भी ज़िक्र किया है| जिससे होने वाली माँ की काफी मदद होने वाली है|