करीना कपूर का अब अर्जुन कपूर पर आया दिल, बोली- “मन करता है अब सैफ को छोड़ दूँ…”

बॉलीवुड का आइडल कपल करीना कपूर और सैफ अली खान को माना जाता है जब भी आइडियल कपल्स की बात आती है. तो उसमें हमारे नवाब खान और उनकी बेगम यानि करीना कपूर का नाम जरूर शामिल किया जाता है. यह जोड़ी लाखों दर्शकों के दिल में  कईं  सालों से जगह बनाए हुए हैं. इंडस्ट्री में इतने समय से टिके रहने वाले दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को अपने प्यार का इज़हार करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. अक्सर देखा गया है करीना कपूर और सैफ अली खान अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान चौका देने वाला खुलासा किया था. आज हम आपको इसी वाक्य के बारे में बताने जा रहे हैं.

बता दे कि करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात के बारे में बताया जिसको सुनकर सब हैरान रह गए. करीना ने कहा कि, “मन करता है सैफ छोड़ दूँ…” दरअसल यह बात उस समय की है जब करीना कपूर और अर्जुन मूवी ‘की एंड का’ की शूटिंग कर रहे थे. इस मूवी में दोनों पति पत्नी का किरदार निभा रहे थे. फिल्म में करीना को बाहर का काम करते हुए और अर्जुन को हाउस हसबैंड के तौर पर दिखाया गया है. करीना ने इंटरव्यू में मजाक करते हुए कहा था कि, “अर्जुन को इतना काम करते हुए देखकर लगता है कि सैफ को छोड़ दूं और अर्जुन से शादी कर लूं.” यही नहीं करीना कपूर ने पत्रकार को यह भी कहा कि सैफ अली खान और अर्जुन की कोई तुलना नहीं है क्योंकि इन दोनों की तुलना हुई नहीं सकती.

यही नहीं जब करीना से पूछा गया कि क्या शादी के बाद आप पति- पत्नी ने ऑन स्क्रीन किस करने वाली पॉलिसी को अपनाया है? क्योंकि करीना से शादी के बाद भी सैफ अली खान ने कई फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ ऑन स्क्रीन किस किया है. इस सवाल पर करीना ने बड़ी बेबाकी से अपना जवाब दिया था. करीना ने जवाब देते हुए कहा था- “हमने वो पॉलिसी ऑफ़ स्क्रीन अपनाई हुई है. सैफ अगर फिल्म में किसिंग सीन करते हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि अगर फिल्म की डिमांड है तो पूरा करना पड़ेगा.”

यही नहीं करीना ने इसी जवाब में आगे कहा कि मैंने फिल्म की एंड का’ में अर्जुन कपूर के साथ किसिंग सीन दिए थे क्योंकि फिल्म की वैसी डिमांड थी. वो फिल्म मैरिड लाइफ और पति- पत्नी पर आधारित थी इसीलिए किसिंग सीन से मना नहीं कर सकती थी. सैफ को इससे कोई दिक्कत नहीं’.