करवा चौथ पर करें यह उपाय, वैवाहिक जीवन होगा सुखी, मिलेगा धन लाभ

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत मायने रखता है। इस दिन शादीशुदा महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती है। इस बार करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर 2020 दिन बुधवार को किया जाएगा। करवा चौथ सिर्फ पति की लंबी उम्र की कामना हेतु ही नहीं बल्कि पति-पत्नी में आपसी प्रेम बढ़ाने वाला दिन माना गया है। इसके अलावा अगर आप इस दिन कुछ सरल से उपाय करते हैं तो इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से करवा चौथ के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप अपना वैवाहिक जीवन सुखी बना सकते हैं और धन लाभ की प्राप्ति होगी।

करवा चौथ के उपाय

  • अक्सर देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच किसी न किसी वजह से खटपट होती रहती है। धीरे-धीरे पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति प्रेम कम हो जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप करवा चौथ के दिन 11 गोमती चक्रों को लाल रंग की सिंदूर की डिब्बी में रखकर घर में कहीं छुपा कर रख दीजिए। अगर आप इस उपाय को करतीं हैं तो कुछ ही समय पश्चात पति-पत्नी के बीच चल रहे सभी प्रकार के क्लेश दूर होंगे और आपके दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा।

  • अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां उत्पन्न हो रही हैं। अगर आपको लग रहा है कि आपका जीवनसाथी किसी दूसरे की तरफ आकर्षित है या फिर दूसरे की तरफ आकर्षित हो सकता है तो ऐसी स्थिति में आप करवा चौथ वाले दिन एक पीपल के सूखे पत्ते या भोजपत्र पर उसका नाम लिखें, जिस पर आपको शंका है। फिर थाली में इस पत्र पर तीन कपूर की टिकिया रखकर जला दीजिए, साथ ही आप यह भी प्रार्थना कीजिए कि आपका जीवनसाथी सदैव आपका ही बना रहे। इस उपाय को करने से आपकी परेशानी दूर होगी।
  • करवा चौथ के दिन आप प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी को हल्दी की पांच गांठे अर्पित कीजिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब गणेश जी को हल्दी की गांठ अर्पित कर रहें हो तो मंत्र “ॐ श्री गणधिपतये नम:” का उच्चारण करें। इस उपाय को करने से आपको अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी और धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे।
  • अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानी उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में करवा चौथ के दिन भगवान श्री गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाकर आर्थिक परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना कीजिए। गणेश जी की पूजा करने के पश्चात घी और गुड़ को किसी गाय को खिला दीजिए। अगर आप यह साधारण सा उपाय कर लेते हैं तो इससे आपके जीवन से शीघ्र ही धन से संबंधित परेशानियां दूर हो जायेंगीं।
  • करवा चौथ वाले दिन आप विघ्नहर्ता गणेश जी को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ अर्पित कीजिए। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो इससे घर-परिवार में प्रेम और सहयोग का वातावरण हमेशा बना रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी।

उपरोक्त आपको करवा चौथ के कुछ उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप यह उपाय कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उपाय को करते समय गोपनीयता का पूरा ध्यान रखना जरूरी है।