फनी जोक्स :लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी के मारे उछलने लगा…! दोस्त – क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?

जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,

सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है
और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं

पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से

पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये..
पति- एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या तुझे
सारे भगवान नजर आ जाएंगे…

मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं
तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है
लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?
मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों
की याद आ जाती है

संता की बीवी को डाकू उठाकर ले गए.
संता अपनी बीवी को छुड़ाने जाने लगा तो
गांव वालों ने कहा, “खाली हाथ क्यों जा रहे हो?”
ये सुनकर संता ने दो किलो सेब ले लिए.

जो लड़के 36 आएंगी 36 जाएंगी वाले स्टेटस डालते थे…!
उनकी मां आज ज्योतिष से पूछ रही थी…
बेटा 37 का हो गया…
बहू कब आएगी…?

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
एक बच्चे ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बेटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

बैंक लूटने के बाद…
डाकू – तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा – तुमने कुछ देखा…
आदमी – नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,
साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी…!

पप्पू – यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें
इंसान को चलना सिखाती हैं…!
गप्पू – हां, सही बात है।
पप्पू – पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही टूट गया ना…!

सोनू बहुत दुखी था…!
किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…?
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए
2 लाख रुपये उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…!