8 भाई- बहनों को अकेले ही पाला है कटरीना कैफ की माँ ने, जानिए बिना पिता के कैसा बीता उनका पूरा बचपन?

बता दे कटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी नजर आ रही है. हर रोज उनकी शादी से जुड़ी कोई ना कोई न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती है. बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ दिसंबर के पहले सप्ताह में विक्की कौशल के साथ विवाह के बंधन में बंध सकते हैं जबकि अभिनेत्री और अभिनेता द्वारा इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. वह अपनी शादी को लेकर कोई भी बात करते हुए नजर नहीं आए हैं. बता दे शादी की खबरों के बीच आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए कटरीना कैफ की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो शायद ही आप पहले जानते होंगे.

बता दे कटरीना कैफ के उनके अलावा सात भाई बहन और है जिनमें से कटरीना कैफ बीच में आती है क्योंकि उनके कुछ भाई-बहन उनसे बड़े हैं तो वहीँ कुछ छोटे. अगर कटरीना कैफ के निजी जीवन की बात करें तो उनका का जन्म हांगकांग में 16 जुलाई सन 1983 को हुआ था. कटरीना कैफ के पिता एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे जिनका नाम मोहम्मद कैफ था और अगर अभिनेत्री की मां की बात करें तो इनकी मां एक इंग्लिश लॉयर और सोशल वर्कर थी. जिनका नाम सुजैन तुरकोट था. बता दे कटरीना कैफ के भाई बहनों में से उनसे बड़ी उनकी तीन बहने हैं जिनका नाम स्टीफनी, क्रिस्टीन और नताशा वही इनके अलावा इन से बड़ा इनका का बड़ा भाई भी है. और उसका नाम माइकल है अगर इनके अन्य भाई बहन की बात करें तो वह कटरीना कैफ से छोटे हैं जिसमें इनकी तीन बहने शामिल है जिनका नाम मेलिसा,सोनिया और इसाबेल है.

गौरतलब है कि यह भाई बहन जब काफी छोटे थे तब ही इनके माता-पिता का रिश्ता खत्म हो गया. ऐसे में उनकी मां ने अकेले ही अपने बच्चों की देखभाल की. मां ने अपने बच्चों को कभी भी किसी चीज का अभाव नहीं होने दिया. कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा भी किया था. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां एक सोशल वर्कर है और उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की भलाई करके बिता दिया है उनके पिता ने उनको बचपन में ही अकेला छोड़ दिया था तब से वह अपने पिता से दूर ही हैं. ऐसे में उनकी मां ने अकेले ही उन सभी भाई बहनों को पाल पोस कर बड़ा किया है.

अगर अभिनेत्री की शिक्षा की बात करें तो इनकी शिक्षा बड़े ही मजेदार रही क्योंकि इन्होंने घर बैठकर ट्यूटर्स से शिक्षा ग्रहण की है. सोशल वर्कर होने के कारण इनकी मां को इधर-उधर अपने काम के सिलसिले में घूमना पड़ता था. बता दे कटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही इन्हें मां के काम के कारण चीन और फिर चीन से जापान फ्रांस और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में घूमना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बता दे कटरीना कैफ हवाई और बेल्जियम में कुछ समय बिताने के बाद लंदन गई और वह लंदन से भी भारत में शिफ्ट हो गई. भारत में आने के बाद उनको काम को अच्छे खासे ऑफर आने लगे जिसके बाद उन्होंने भारत में ही रहना शुरू कर दिया और आजकल भारत ही उनका मेंस ड्रेस बना हुआ है. बता दे भारत आने के बाद कटरीना ने अपना सरनेम चेंज कर दिया पहले उन्होंने अपनी मां का सरनेम लगाया हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने इसे बदलकर अपने पिता का सरनेम कैप लगा लिया जिसके बाद उनका नाम कटरीना तुरकोटे से कटरीना कैफ हो गया कटरीना कैफ का कहना है कि उनको अपने नाम के पीछे कैफ लगा ना इसलिए सही लगा क्योंकि यह नाम लोगों के लिए लेना बहुत ही आसान था. 2003 में हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद अभिनेत्री ने भारत को ही अपना बसेरा बना लिया और आज उनको भारत में बसे हुए 18 साल से अधिक हो चुके.