बचपन में ही झेल चुकी है कैटरीना कैफ अपने मम्मी पापा के तलाक का दर्द , एक्ट्रेस ने अपने पिता को लेकर कही ये बात

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो कि सेपरेटेड फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और  इनके  माता-पिता का तलाक हो चुका है  और इनमें से कई  तो ऐसे  भी है जो कि अपने माता-पिता के अलग होने का गम  बचपन में ही झेल चुके हैं और इन्हीं सितारों में से एक नाम बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ का भी है| कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था और अभी हाल ही में बीते 16 जुलाई को कैटरीना कैफ ने अपना 38 वां जन्मदिन मनाया है और आज हम आपको कैटरीना कैफ के जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने वाले है तो आइये जानते है |

कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की  एक बेहद ही खूबसूरत  और सफर अभिनेत्री बन चुकी है और कैटरीना कैफ ने   बेहद ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है और आज कैटरीना कैफ के चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है|बता दे  जब कैटरीना कैफ बहुत छोटी थी तभी उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे  और कैटरीना कैफ ने बहुत ही छोटी सी उम्र में परिवार टूटने का गम  झेला है और आज भी कैटरीना कैफ के दिल में यह गम कहीं ना कहीं रहता है जो उन्हें अक्सर ही सताता रहता है|

बता दे साल 2015 में फिल्म फितूर की शूटिंग के लिए  जब कैटरीना कैफ कश्मीर गई थी तब वहां की खूबसूरत वादियों में कैटरीना कैफ को अपने पिता की याद आने लगी थी दरअसल कैटरीना कैफ के पिता कश्मीर के ही रहने वाले थे और कैटरीना कैफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जेहन में अपने पापा की  धुंधली सी यादें ही हैं और उन्होंने बताया था कि उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ  है और वह एक बिजनेसमैन थे|

वही अपने इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि जब वह बहुत छोटी थी तभी उनके मम्मी पापा एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे और कैटरीना ने बताया था कि मेरे पापा मेरी मम्मी सुजैन टरकोट को तलाक देकर अमेरिका चले गये थे तब मेरी माँ पर ही मेरी और मेरे 7  भाई बहनों की जिम्मेदारी आ गयी पर मेरी माँ ने कभी हिम्मत नहीं हारी और वो अकेले ही अपने दम पर मेरी और सभी भाई बहनों की परवरिश की और माँ ने हमे इतना प्यार दिया की हमे कभी भी पिता की कमी महसूस होने नहीं दिया था |

वही अपने इसी इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था की ,” मैं जब भी अपने फ्रेंड्स के पिता को उनके लाइफ में एक पिलर की तरह देखती हूँ तो मुझे ऐसा लगता है की काश मेरे जिंदगी में भी मेरे पिता मेरे पिलर की तरह होते और मेरे साथ होते पर मैं इसके लिए शिकायत करने के बजाय काफी ग्रेटफुल महसूस करती हूँ की मेरे पास बाकी दूसरी सभी चीजे तो हैं “|

बता दे कैटरीना कैफ ने जो बॉलीवुड में कदम रखा था इनका नाम कैटरीना टरकोट था और हिंदी सिनेमा के हिसाब से कैटरीना का यह नाम कुछ ज्यादा ही इंग्लिश था और तब बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने कैटरीना को उनका सरनेम बदलने की सलाह दी जिसके बाद कैटरीना ने अपना सरनेम टरकोट से बदलकर कैटरीना कैफ कर दिया और आज कैटरीना कैफ इसी नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हो चुकी हैं और पिछले 15 सालों से कैटरीना कैफ अपनी अदाकारी और खूबसूरती से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं|

बता दे कैटरीना कैफ हर साल क्रिसमस सेलिब्रेट करने लंदन जाती हैं और कैटरीना कैफ की सात बहने और एक भाई भी है जो कि अब अपने अपने कैरियर में सेटल हो चुके हैं और कैटरीना अपने सभी भाई बहनों के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती हैं और वही कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल कैफ कैटरीना के साथ ही मुंबई में रहती है जो कि दिखने में कैटरीना की ही तरह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं|