अगर सोते समय आप भी अपने पास रखते है ये 4 चीज़, तो हो जाए सावधान क्योंकि…

पर्स या कापी किताब

दूसरी चीज़ है आपका बटुआ इसे भी अपने सिरहाने रख कर नही सोना चाहिए ऐसा करे से फालतू खर्च बढ़ता है और इसके साथ ही नाजायज पैसा व्यर्थ चला जाता है और साथ ही  इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार या मैगज़ीन जैसी कोई भी पढ़ने की चीज़ नहीं रखनी चाहिए। इस चीज़ों को सोते समय सिर के पास रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है

आभूषण

जिन जेवरों का इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते है वही जेवर हमारे लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं यदि हम सोते समय इन आभूषण को अपने सर के पास रख के सोते है तो इसीलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे की सोते समय सोने चंडी से बने गहनों को खुद से दूर ही रखे और शास्त्रों के अनुसार इन जेवरों को पास रख के सोने से हमें सफलता नही मिलती और सामने आती हुई  मंजिल भी हमसे दूर चली जाती है|

लोहे की धातु

लोहे से बनी कोई भी वस्तु को हमे अपने करीब नहीं रखना चाहिए और चाभी जो की एक धातु है इसे भी हमें अपने पास बिलकुल भी नही रखना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा का प्रवाह बढ़ता है और हमें बुरे सपने आते है इसलिए ऐसी चीजो को रात में अपने से दूर रखना चाहिए |

जूते चप्पल

सोते समय कभी भी जूते चप्पल हमारे सिरहाने, बेड के पास या बेड के नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत और धन दोनों पर ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है |और माता लक्ष्मी की कृपा भी नहीं बनती है जिससे व्यक्ति को धन की हानि झेलनी पड़ सकती है |