30 साल के पास है उम्र तो अपने पास जरुर रखें ये 10 बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हद से ज्यादा लगोगे जवां

अक्सर उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन कि समस्या भी बढ़ जाती है. हमारी स्किन ज़्यादा केयर और पोषण मांगती है. 30 की उम्र में रिंकल्स बनना शुरू हो जाते हैं, और ख्याल ना रखने पर परेशानी और भी बढ़ जाती है. मगर  आप अभी से अपनी स्‍किन का ध्‍यान रखना शुरू कर देंगी तो आप अपनी उम्र से जवां दिखेंगी. अगर आप  30 के पार हो रही है अगर उम्र, तो अपने पास जरूर रखें ये 10 जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट जो हमेशा आपके काम आयेगी. 30 साल की उम्र ऐसी होती है जब चेहरे पर रिंकल्स बनना शुरू हो जाते हैं और चेहरे की चमक फीकी पड़ने लग जाती है. यदि आप 30 साल की हो चुकी हैं, तो स्‍किन केयर से जुड़ी एक भी लापरवाही न करें, क्‍योंकि उम्र बढ़ने के साथ स्किन केयर में भी बदलाव लाने पड़ते हैं. अगर आप 30 साल से नीचे है तो आप इन ज़रूरी चीज़ों का ध्यान पहले से रखे. यहां बताए जा रहे इन 10 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स को अपने बैग में जरूर रखें.

बॉडी स्‍क्रब

बॉडी स्क्रब एक वरदान स्वरूप है. सप्ताह में एक बार आपके शरीर की डेड स्‍किन हटानी जरूरी है. एक अच्छा बॉडी स्क्रब न केवल मृत त्वचा से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि खोई हुई चमक भी वापस लाता है.

​बॉडी बटर

बॉडी बटर तवाचा को मॉइश्चर देती है. डेड स्किन से निजाद पाने के बाद, आपके शरीर को अच्छी नमी की जरूरत होती है. इसे अपने पूरे शरीर पर लगाने के अलावा, अपने पैरों और बाहों पर भी लगने से अच्छे परिणाम मिलते है.

​अच्छी लिपस्टिक

एक लिपस्टिक का काम ना सिर्फ आपके होठं को सुंदर करना है बाकी एक अच्छी लिपस्टिक आपके पूरे लुक को चार चांद दे सकती है. अच्‍छी लिपस्‍टिक आपके सिंपल से लुक को सुंदर बनाने में कामयाब है. सुनिश्चित करें कि आपकी लिपस्टिक में प्राकृतिक तेल या मक्खन हो, जो होठों को शाइनी और हेल्‍दी रखे.

​मेकअप रिमूवर

अपने मेकअप से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ साबुन का उपयोग करने से बचें. ऐसा न करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और प्राकृतिक नमी खो जाती है. मेकअप रिमूवर सिर्फ आपके त्वचा के मेकअप को हटाता है और स्किन पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं छोड़ता.

​कंसीलर

कंसीलर आपके स्‍किन से दाग-धब्‍बों को छिपाने के लिए एक अच्‍छा माध्यम है. कंसीलर तुरंत ही दाग धब्बे छुपा देता है.  कंसीलर वही खरीदें जिसमें मॉइस्चराइजिंग गुण हों और सॉफ्ट हो.

​प्राइमर

रोज चेहरे पर फाउंडेशन लगाने की बजाए एक अच्‍छे प्राइमर में इंवेस्‍ट करें. यह त्वचा को पूरी तरह से साफ कर देता है और गर्मियों में भी चेहरे पर भी लंबे समय तक टिका रहता है.

​हेयर मास्क

अच्‍छा खाना खाने के अलावा आपको अपने बालों को चमकदार और हेल्‍दी बनाए रखने के लिए ऊपर से भी ट्रीटमेंट देने की आवश्‍यकता होगी. सप्ताह में एक बार बालों को डीप कंडिशनिंग दें, जिसके लिए आपको हेयर मास्क अच्छा उपाय है. यह पार्लर या घर में भी खुद से कर सकते है.

​आई क्रीम

30 साल की उम्र को पार करने के बाद आंखों के नीचे अंडर आई बैग साफ दिखाई देने लगते हैं. इसे कम करने के लिए अपने पास एक अच्‍छी आई क्रीम साथ रखें. ऐसी क्रीम खरीदें जिनमें पेप्टाइड्स होते हैं. यह दाग के लिए काफ़ी अच्छा उपाय है.

​नाइट क्रीम

नाइट क्रीम का इस्तेमाल काफ़ी सरल और गुणकारी है. ऐसा उत्पाद है जो बिना ज्यादा मेहनत के आपकी त्वचा को फिर से स्वस्थ कर देगा. यहां तक कि अगर आपके पास स्‍किन केयर रूटीन फॉलो करने का समय नहीं भी है, तो नियमित रूप से एक अच्छी नाइट क्रीम लगाने से आपकी त्वचा फ्रेश दिखेगी.

​सनस्क्रीन

अच्छा सनस्क्रीन में निवेश करना आपको पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों से दूर रखता है. ऐसा प्रोडक्‍ट चुनें जो यूवीए और यूवीबी दोनों से सुरक्षा प्रदान करता है. अगर आप फाउंडेशन लगाती हैं तो उसमें भी एसपीएफ क्वॉलिटी हो यह सुनिश्चित करें. सनस्क्रीन बढ़ते यूवी इंडेक्स से स्किन को बचाता है.