‘KGF चैप्टर 2’ अब ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए है तैयार, जानिए कितने करोड़ में कंपनी ने खरीदे इसके राइट्स

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता यश की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इस मूवी में यश के साथ साथ श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन दमदार किरदार निभाती हुई दिखाई दी है. यश की इस मूवी का उनके चाहने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. केजीएफ चैप्टर 2 की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 के डिजिटल राइट्स भारी-भरकम रकम में बेचे गए हैं. गौरतलब है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे जाने की रकम भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केजीएफ चैप्टर की यह डिजिटल डील 320 करोड रुपए में हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि यह मूवी 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी. हालांकि अभी तक इस जानकारी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है.

इन बड़ी फिल्मों की भी हुई थी OTT पर बिक्री

– ‘लक्ष्मी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म को 125 करोड़ में बेचा गया था.

-‘राधेश्याम’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढाई सौ करोड रुपए की मोटी रकम में रिलीज किया गया था.

-‘भुज द प्राइड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 110 करोड रुपए की रकम मिलने के बाद रिलीज किया गया था.

-‘दिल बेचारा’ मूवी 40 करोड़ रूपए की मोटी रकम देने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 20 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड

जैसा कि आप सब लोग जानते ही होंगे कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं और इस मूवी ने इन 21 दिनों में 1054.85 करोड रुपए की कमाई कर पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. अगर फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इस मूवी के केवल हिंदी वर्जन ने ही 373.30 करोड रुपए की कमाई की है और वही देशभर में अभी तक मूवी की कमाई 752.9 9 करोड रुपए हैं. फिलहाल इस मूवी का बिजनेस जारी है और दर्शक इस मूवी को बड़े ही चाव से देख रही हैं दर्शको को मूवी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इस मूवी में सबसे ज्यादा दर्शको को इयर्स और हिंदी सिनेमा जगत की खलनायक संजय दत्त द्वारा निभाया गया अधीरा का किरदार पसंद आ रहा है.

‘RRR’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा एसएस राजामौली की आरआर मूवी इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. इस मूवी की भी ओटीटी पर रिलीजिंग डेट सामने आ रही है. ग्यारह सौ करोड रुपए की कमाई करने वाली केजीएफ चैप्टर 2 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आरआर मूवी 20 मई 2022 को प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है इस मूवी का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.