गांव में ट्रैक्टर चला रहे पिता के साथ बैठे नजर आए KGF स्टार यश, इन तस्वीरों ने करोड़ों फैंस का जीता दिल

साउथ सुपरस्टार यश को आज पूरी दुनियाभर से अच्छी खासी लोकप्रियता मिल रही है। आज के समय में यश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सुपरस्टार यश ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। मौजूदा समय में यह सिर्फ कन्नड़ अभिनेता नहीं बल्कि एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबरदस्त है। दुनियाभर से उन्हें चाहने वाले लाखों फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यश को लेकर सबसे खास बात यह भी है कि लोग उन्हें सिर्फ अभिनय के लिए पसंद नहीं करते, बल्कि उनकी सादगी भी लोगों का दिल जीत लेती है।

आपको बता दें कि “केजीएफ 2” फिल्म के बाद सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद हर किसी के मुंह से सिर्फ “रॉकी भाई” सुनने को मिल रहा था। फिलहाल, अब सुपरस्टार यश ने अपने देसीपन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जी हां, अपनी सादगी की ताजा मिसाल उन्होंने हाल ही में मकर संक्रांति के अवसर पर पेश की है। दरअसल, यश की पत्नी ने मकर संक्रांति की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें स्टार फैमिली पारंपरिक तरीके से पोंगल फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही है।

देसीपन के रंग में रंगे नजर आए यश

आपको बता दें कि यह तस्वीरें यश की पत्नी राधिका ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि यश भारतीय सिनेमा के जाने-माने स्टार बनने के बावजूद अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उनकी इस डाउन टू अर्थ वाली छवि ने मिलियंस फैंस का दिल जीत लिया है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यश अपने गांव में महिंद्रा ट्रैक्टर से सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अभिनेता के पिता ट्रैक्टर के ड्राइवर हैं, जबकि मां, पत्नी राधिका और दोनों बच्चे इस गांव के ट्रिप का पूरा आनंद ले रहे हैं।

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि यश के बच्चे अपनी दादी के साथ आटे की लोई बनाकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ ही घंटों में इस पोस्ट पर 2 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है। यह तस्वीरें लोगों के दिलों को छू रही हैं।

आपको बता दें कि सुपरस्टार यश के पिता आज भी गांव में ही रहते हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी पोती के साथ नजर आ रहे हैं। राधिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “आप सभी को मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, माघ बिहू की शुभकामनाएं। फसल का त्योहार आप सभी के लिए स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि लाए।”

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यश अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ गांव के मंदिर में आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह इनके परिवार के बीच की शानदार बॉन्डिंग को दर्शाती है। दोनों ही पति-पत्नी अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं परंतु इसके बावजूद भी वह अपनों के लिए हमेशा समय निकाल ही लेते हैं।

राधिका के द्वारा शेयर की गई यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश के पिता कुछ साल पहले तक बस ड्राइवर हुआ करते थे। उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने अपने इस काम से रिटायरमेंट ले ली है। अब वह गांव में खेती-बाड़ी देखते हैं। हालांकि, ड्राइविंग से उनका रिश्ता आज भी बना हुआ है। फर्क बस इतना है कि पहले जहां वह बस चलाते थे, वहीं अब ट्रैक्टर की ड्राइविंग करते हैं।

बता दें कि केजीएफ के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान RRR निर्देशक राजामौली ने यह कहा था कि “मैं यह जानकर हैरान था कि यश एक बस ड्राइवर का बेटा है। मुझे बताया गया है कि उनके पिता आज भी अपने पेशे को जारी रखने पर जोर देते हैं, क्योंकि यहीं से उनका बेटा एक घरेलू नाम बन गया है जिसके कैरेक्टर रॉकी भाई का नाम अब हर जुबान पर सुनने को मिलते हैं। मेरे लिए अभिनेता से ज्यादा यश के पिता असली स्टार हैं।”