Site icon NamanBharat

Kharmas 2020: आज से शुरू हुआ खरमास, भूलकर भी ना करें ये काम वरना झेलना पड़ेगा बुरा परिणाम

खरमास का महीना आज से शुरू हो गया है और यह 14 जनवरी 2021 को समाप्त होगा। खरमास के महीने में करीब एक महीने तक किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्यक्रम नहीं होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार देखा जाए तो जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तब खरमास लग जाता है। इस दौरान सूर्य मलिन हो जाता है, इसी वजह से इस महीने को मलमास या खरमास के नाम से जाना जाता है। खरमास के महीने में तीर्थ यात्रा करना और भगवान विष्णु जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार देखा जाए तो खरमास में किसी भी प्रकार का मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए। इन दिनों की अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है। विवाह संस्कार जैसे शुभ कार्य इस महीने नहीं होते हैं।

खरमास के महीने में भूलकर भी ना करें ये काम

खरमास में करें इस मंत्र का जाप

खरमास के महीने में आप मंत्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” का जाप जरूर कीजिए। अगर आप इस अवधि के दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं तो इससे आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होंगी। अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो आप खरमास की नवमी तिथि को कन्याओं को भोजन करवाकर उनको उपहार दीजिए।

Exit mobile version