मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा, बहुत दर्द में हूं…, दुखी होकर खेसारी लाल यादव बोले- मेरी बेटी का क्या कसूर है

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को भला कौन नहीं जानता। खेसारी लाल यादव अपने गानों और एक्टिंग से तो सबको दीवाना बनाते ही रहते हैं लेकिन विवादों से भी दूर नहीं रह पाते। वैसे देखा जाए तो खेसारी लाल यादव किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों का विषय बने रहते हैं, लेकिन एक बार फिर से यह सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। जी हां, इस बार खेसारी लाल यादव अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने परिवार को लेकर काफी दुखी हैं, क्योंकि बात अब उनसे हटकर उनकी बेटी तक जा पहुंची है। खेसारी लाल यादव देर रात 3:00 बजे अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने कहा कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री को भी छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को उनकी वजह से क्यों बेइज्जत किया जा रहा है। वीडियो में खेसारी लाल यादव काफी भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्या है मामला

अगर हम आपको इस पूरे मामले के बारे में पहले बताएं तो बीते कुछ समय पहले खेसारी लाल यादव के लाइव शो के दौरान उनके करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था, तब से ही राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया। हाल ही में उनकी बेटी कृति की फोटो वायरल हुई। बता दें यह रियल फोटो नहीं है। खेसारी लाल यादव की बेटी की तस्वीर को पहले एडिट किया गया और फिर अश्लील गानों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया, जिससे खेसारी लाल यादव पूरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने इस पर अपना दर्द बयां किया हैं।

नींद नहीं आ रही है भूख नहीं लग रही है

हाल ही में खेसारी लाल यादव देर रात सोशल मीडिया पर लाइव आए और उन्होंने कहा कि “रात को 3 बजे मुझसे जुड़ने के लिए थैंक्यू। मैं आप सबसे एक ही बात कहना चाहूंगा कि मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं। मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मुझे काम करने दो। मुझे नींद नहीं आ रही है। भूख नहीं लग रही है। वजह ये है कि मैं एक पिता भी हूं।”

खेसारी लाल यादव कहते हैं कि “मैं दिन-रात सिर्फ मनोरंजन का काम करना चाहता हूं। आप सब बताओ कि क्या मैंने भोजपुरी के लिए कुछ नहीं किया है? क्या मैं आपके मनोरंजन में कोई कमी करता हूं? भोजपुरी भाषा की अच्छी फिल्मों के लिए सर्दी हो या गर्मी या मैं बीमार हूं तो भी मैं काम करता हूं। आप सब इंडस्ट्री में मेरे काम करने की क्षमता के बारे में पूछ सकते हैं।”

खेसारी लाल यादव कहते हैं कि अगर किसी को लगता है कि वह भोजपुरी सिनेमा के लायक नहीं हैं तो वह इंडस्ट्री छोड़कर किसी और जगह काम करने चले जाएंगे क्योंकि वह मेहनत करके काम करना जानते हैं।

गाने चोरी करके गा रहे हैं लोग

खेसारी लाल यादव वीडियो में आगे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “आज लोग उनके गाने चोरी करके गा रहे हैं इसलिए क्योंकि मेरे पास कंपनीज नहीं है। आज मेरे पास सिर्फ तीन से चार कंपनी है। उनके लिए कितना काम कर पाऊंगा।” खेसारी आगे कहते हैं कि वह 10 गाने ही गा रहे हैं जबकि वह महीने में 20 से 30 गाने गाते हैं। इससे लोगों का नुकसान हो रहा है।

वह कहते हैं कि “मैं 24 घंटे काम करने वाला आदमी मुझे रोक दिया गया है कि तू नहीं कर सकता। खेसारी आगे कहते हैं कि यह कौन हैं। क्या मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में क्यों और कैसे आए। मैं आज काम नहीं कर पाया, खाना नहीं खाया। इसकी वजह है कि मैं एक पिता हूं। मेरा एक परिवार है। मैं अपनी फैमिली के लिए बड़ा सक्रिय रहता हूं।”

बिजनेस से लेकर करियर और परिवार तक घेरा जा रहा है

लाइव वीडियो में खेसारी लाल यादव आगे कहते हैं कि वह अपने परिवार के लिए जितना ईमानदार हैं, उतना ही अपनी जनता के लिए भी हैं। वह कहते हैं कि उन्हीं की खातिर वह परिवार को भी समय नहीं दे पाते हैं। जब उनकी पत्नी छठ मनाती हैं, तो उनके साथ नहीं रह पाते हैं। खेसारी लाल यादव आगे कहते हैं कि उन्होंने लोगों के घर में नौकर बनकर भी काम किया है। अगर मैं वहां से उठकर यहां आ सकता हूं, तो मैं कहीं और भी काम कर लूंगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


खेसारी लाल यादव कहते हैं कि आज से पहले इतना दुखी कभी नहीं हुआ। एक बार मुझसे गलती हुई थी लेकिन बाद में उनसे सुलह भी कर ली थी। वह कहते हैं कि अब बिजनेस से लेकर उनके करियर और परिवार तक उनको घेरा जा रहा है। खेसारी लाल यादव कहते हैं कि मेरी बेटी का क्या कसूर है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं। जाऊंगा तो उससे कैसे आंख मिलाउंगा। वह अब बड़ी है और चीजें भी समझती है। उसे क्या जवाब दूंगा। मैं बहुत दर्द में हूं। बेटी को क्या कहूंगा कि पिता की वजह से बेइज्जत किया जा रहा है।