जानिए कौन है हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा न मानने वाले किच्चा सुदीप, सलमान खान की फ़िल्म में भी कर चुके हैं ये काम

कन्नड़ के जाने-माने अभिनेता किच्चा सुदीप और हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन के बीच ट्विटर पर चल रहे भाषा विवाद के कारण दोनो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दोनों के बीच चल रहे इस विवाद ने इन दिनों खूब तुल पकड़ रखा है. इस विवाद की शुरुआत किच्चा सुदीप द्वारा दिए गए एक बयान के जरिए हुई थी. इस बयान पर सुदीप ने लिखा था हिंदी हमारी मातृभाषा नहीं है और यही बात बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. और उन्होंने किच्चा सुदीप को हिंदी में ट्विटर पर उनकी इस बात का जवाब दिया था.

गौरतलब है कि दोनों सितारों के बीच अब यह मामला सुलझ चुका है. लेकिन इस अचानक हुए विवाद के कारण किच्चा इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसके चलते अभिनेता के बारे में जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ चुकी है. तो चलिए आप सभी लोगों को बताते हैं कि आखिरकार कौन है साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता किच्चा सुदीप.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यह अभिनेता आज ना केवल साउथ इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा जगत का भी जाना माना नाम बन चुके हैं. लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए एक्टर को काफी ज्यादा मेहनत और संघर्ष करना पड़ा. किच्चा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 25 साल पहले आई मूवी ‘थायव्वा’से की थी. इसके बाद अभिनेता ने कई सारी मूवीज में स्पोटिंग किरदार निभाए. लेकिन फिर एक्टर को 2001 में ‘स्पर्श’ और ‘हच्छा’ जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला. यह दोनों फिल्में अभिनेता के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्में कहलाती है. क्योंकि इन्हीं फिल्मों से किच्चा सफलता की बुलंदियों को छुआ था.

जिसके बाद अभिनेता ने साल 2008 में आई राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म ‘फूंक’ से हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू किया और यह मूवी सुपरहिट साबित हुई इसके बाद एक्टर ने रामगोपाल वर्मा के साथ फिल्म रण, फूंक 2 और रक्त चर‍ित्र में काम किया. इन मूवी ने अब एक्टर के लिए हिंदी सिनेमा जगत के दरवाजे खोल दिए और किच्चा सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए. गौरतलब है कि अभिनेता ने एसएस राजामौली की मूवी ‘ईगा’ में दमदार नेगेटिव किरदार निभाया. वैसे तो एक मूवी में एक हीरो हीरोइन और एक विलन होता है लेकिन एसएस राजामौली की इस मूवी में एक विलेन और एक हीरोइन थी. विलेन के किरदार में भी इस अभिनेता ने खूब वाहवाही लूटी.

साउथ इंडस्ट्री के इस अभिनेता ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर खूब दौलत और शोहरत कमाई. आज यह एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. खैर इस से भी कई गुना ज्यादा बड़ी उपलब्धि किच्चा सुदीप को अवॉर्ड्स के रूप में मिली है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि एक्टर ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 10 बार फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम किया है. इनमें से एक खिताब बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का था. लेकिन बाकी के सभी अवॉर्ड्स अभिनेता ने बेस्ट एक्टर के लिए अपने नाम किए थे. किच्चा सुदीप कि फैन फ्लोइंग लाखों में है.