बड़े भाई होने का फर्ज निभाता दिखा बच्चा, पानी से बचाने के लिए छोटे भाई-बहन को पीठ पर उठाया, दिल छू लेगा ये Video

भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही खास होता है। बचपन में वह साथ साथ खेलते, बढ़ते और पढ़ते हैं। जीवन में घटने वाली अनेक अच्छी और बुरी घटनाओं के साक्षी होते हैं। भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्तो में से एक होता है। भाई-बहन के बीच भले ही कितनी भी लड़ाई झगड़ा क्यों ना हो जाए परंतु कुछ देर के बाद वह दोनों एक दूसरे से बात ऐसे करने लगते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपके दिल को छू लेगा।

अक्सर ऐसा होता है कि परिवार में जो भी बच्चे बड़े होते हैं वह कम उम्र से ही अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगते हैं। उनके अंदर छोटी सी उम्र से ही बड़प्पन आ जाता है। वह अपने माता-पिता के बहुत करीब होते हैं और छोटे भाई बहनों का ख्याल बिल्कुल माता-पिता की तरह ही रखते हैं।

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने दो छोटे भाई बहनों की देखभाल ऐसे करता हुआ नजर आ रहा है, जैसे मानो वह खुद काफी उम्रदराज हो।

बच्चे ने निभाया बड़े भाई होने का फर्ज

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बच्चे के अंदर मां-बाप सा प्यार और बड़ों सी जिम्मेदारी देखने को मिल रही है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर आश्चर्य चकित कर देने वाले वीडियोस शेयर करते रहते हैं। उन्होंने ही इस वीडियो को हाल ही में साझा किया है।

आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि 3 बच्चे नजर आ रहे हैं, जो एक सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब वह घर के पास पहुंचते हैं, तो मुख्य द्वार पर पानी बहता हुआ दिख रहा है। ऐसे में बड़ा भाई अपनी पीठ पर एक-एक कर के दोनों बच्चों को उठाता है और उन्हें पानी पार करवाकर सुखी जगह पर खड़ा कर देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो हो रहा जमकर वायरल


आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “भाई हो तो ऐसा… माता-पिता ने अपने संस्कारों से नायाब हीरा तराशा है!” जैसे हैं उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया, वैसे ही यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को 1 लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक महिला ने बच्चे की तारीफ में यह कहा है कि “इतनी छोटी सी उम्र में बच्चे के अंदर जिम्मेदारी और समझदारी दोनों है।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “बचपन ही सही होता है, कोई भेदभाव नहीं होता, सिर्फ एक दूसरे को प्यार करना होता है।” इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “इस वीडियो में मन को सुकून देने वाला दृश्य नजर आ रहा है।” इसी तरह लगातार कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।