किडनी खराब होने पर हमारा शरीर देता है ये संकेत, न करें नजरअंदाज वरना पड़ जाएगा भारी

किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है। हर शारीरिक अंग की तरह किडनी का फिट रहना भी बहुत ही जरूरी होता है। किडनी हमारे रक्त में मौजूद गंदगी को फिल्टर करने का कार्य करता है। इसके साथ ही शरीर में शुद्ध रक्त का संचार हो सके, इसके लिए भी हमारे गुर्दे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब भी किडनी फंक्शन में जरा सी भी समस्या उत्पन्न हो जाती है, तो इसका प्रभाव हमारे शरीर पर साफ साफ नजर आने लगता है।

अक्सर हम किडनी में होने वाली समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कभी भी नहीं करना चाहिए। बता दें कि किडनी इन्फेक्शन और किडनी फेलियर जैसी परेशानियों से जान जाने का खतरा पैदा हो जाता है। किडनी में अगर कोई भी समस्या है, तो इसके लक्षण हमारे शरीर में पहले ही दिखाई देने लगते हैं।

इन लक्षणों को समय रहते पहचान लेना बहुत ही आवश्यक है। अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो यह भारी पड़ सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किडनी खराब होने पर हमारा शरीर कैसे कैसे संकेत देता है, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

शरीर में कमजोरी और थकान

जब किडनी की कार्यप्रणाली में अवरोध होता है, तो आपको चक्कर आने की आशंका बढ़ जाती है। पूरे समय आप थकावट महसूस करते हैं और शरीर में कमजोरी का भी एहसास होने लगता है। यह लक्षण खून की कमी और गंदगी के शरीर में जमा होने से उत्पन्न हो सकते हैं।

नींद में कमी

अगर किडनी फंक्शन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसका प्रभाव हमारी नींद पर पड़ने लगता है। इससे इनसोमनिया की समस्या उत्पन्न होने लगती है। इसलिए समय रहते आपको सावधान हो जाना बहुत ही आवश्यक है।

सांस फूलना

अगर बार बार सांस फूलने की समस्या है, तो ऐसी स्थिति में आपको समझ जाना चाहिए कि आपको किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है क्योंकि ऐसी स्थिति में रीथ्रोपॉयटीन नामक हार्मोन का प्रोडक्शन प्रभावित होता है। यह हार्मोन आरबीसी को बनाने में मदद करता है।

त्वचा में खुजली

अगर किडनी में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने लगती है, तो इसकी वजह से विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते हैं तो यह गंदगी रक्त में जमा होने लगती है और यही त्वचा में खुजली का कारण बन जाती है। जब आपको यह संकेत मिलते हैं, तो ऐसी स्थिति में समय रहते आपको सावधान हो जाना चाहिए।

यूरिन के कलर में बदलाव

अगर किडनी में समस्या होती है तो प्रोटीन ज्यादा बाहर निकलने लगता है, इससे यूरिन का रंग पीला या भूरा होने लगता है। कई मामलों में यूरिन में झाग और खून निकलने की भी स्थिति पैदा हो जाती है।

चेहरे और पैर में सूजन होना

जब किडनी हमारे शरीर से सोडियम को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो ऐसी स्थिति में हमारे शरीर में यह जमा होने लगता है जिसके कारण पैर और चेहरे में सूजन की समस्या पैदा होने लगती है।

मांसपेशियों में ऐंठन

अगर किडनी खराब हो जाए तो इसकी वजह से पैरों और मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है क्योंकि सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम या अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स के लेवल में इंबैलेंस होने लग जाता है।