Site icon NamanBharat

रोज खाना बनाने के बाद गैस चूल्हे पर रखे ये छोटी सी चीज, घर में हमेशा बनी रहेगी बरकत

दोस्तों आप ने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उनकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं आता हैं. कुछ मामलो में तो ऐसा भी होता हैं कि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से धनी होता हैं लेकिन किसी अनहोनी के चलते उसका सारा पैसा खर्च होने लगता हैं और वो गरीबी के दलदल में फंसता जाता हैं. ये सारी चीजें आपके घर पर मंडरा रहे दुर्भाग्य के कारण भी हो सकती हैं. ऐसे में आपको अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना होगा. इस काम में आपकी मदद करने के लिए आज हम एक बेहद दिक्ल्हस्प उपाय लेकर आए हैं. ये उपाय काफी आसान हैं जिसे आप अपने घर के किचन में ही कर सकते हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं घर का किचन वो कमरा होता हैं जहाँ घर के सभी सदस्यों का खाना बनाया जाता हैं. ऐसे में इसका सीधा संबंध घर के सभी मेम्बेर्स के साथ होता हैं. किचन के अन्दर सभी अन्न सामग्री भी होती हैं. यहाँ अन्न की देवी अन्नपूर्णा वास करती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जो व्यक्ति अन्नपूर्णा माँ को प्रसन्न करने में कामयाब हो जाता हैं उसके घर अन्न और धन दोनों की ही कोई कमी नहीं होती हैं. उस घर में बरकत हमेशा बनी ही रहती हैं. इतना ही नहीं उस घर की तरक्की के भी नए नए साधन खुल जाते हैं.

पर अब सवाल ये उठता हैं कि आप आखिर ऐसा क्या करे जिससे अन्नपूर्णा देवी जल्दी से प्रसन्न हो जाए और आपके घर बरतक बनाए रखे. तो चलिए हम इस राज से भी पर्दा उठाए देते हैं. दरअसल ये उपाय आपके किचन से ही जुड़ा हुआ हैं. आप अपने किचन में रोजाना खाना तो जरूर बनाते होंगे. इस खाने में अधिकतर घरों में रोटियां भी रोजाना जरूर बनती होगी.

ऐसी होनी चाहिए आपके घर की kitchen ||

पूरी खबर पढ़े अगले पेज पर …

 

जब आप खाना बनाए तो रोटी बनाने के सबसे आखरी में आटे का छोटा सा टुकड़ा चपटा कर तवे के ऊपर रख दे. ये टुकड़ा आपको तब रखना हैं जब आप सभी रोटी बनाने के बाद गैस बंद कर देते हैं. इस दौरान तवा थोड़ा गर्म वैसे भी रहता हैं. तो इस समय उसके उपर आटे के इस टुकड़े को रख दे. जब ये थोड़ा सिक जाए तो आप इसे अपने गैस के चूल्हे पर कुछ देर के लिए भोग स्वरुप रख दे.

ये भोग एक तरह से आपके घर में घूम रही नकारात्मक शक्तियों के लिए होता हैं. इस सम्मान को देख वो आपको या आपके घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. साथ ही उनके द्वारा कोई एक्टिविटी ना होने पर किचन का माहोल हमेशा सकरात्मक रहता हैं. इस सकारात्मक माहोल को दे अन्नपूर्णा देवी बड़ी प्रसन्न होती हैं और आपके घर अन्न और धन की कमी नहीं होने देती हैं.

आप ने गैस के चूल्हे के ऊपर जो आटे का टुकड़ा रखा था उसे आप बाद में किसी जानवर जैसे गाय, कुत्ते या कौए को खिला सकते हैं. यदि आपके घर किसी दिन रोटी नहीं बनती हैं तो आप दूसरी खाद्य सामग्री को भी रख सकते हैं. इस उपाय को आपको रोजाना सुबह और शाम करना हैं.

 

 

Exit mobile version